Skip to main content

Posts

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

जल संसाधन विभाग खरसिया 
Recent posts

सात सूत्रीय मांग कोल् इंडिया के धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ बैकुंठपुर एरिया secl

सात सूत्रीय मांग को लेकर कोल् इंडिया मुख्यालय पर AIDEOA का धरना प्रदर्शन बुधवार को किया गया श्री RK तिवारी के नेतृत्व में सात सूत्रीय माग को लेकर धरना दिया गया   जिसमे कोल् इंडिया से सभी सब्सिडी से माइनिंग सरदार ओवर मैन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हक के लिए आवाज़ बुलंद किया जिसमें मुख्य रूप से प्रोमोशन पोलिसी कैडर स्कीम को लागू करवाना cmr2017 के तहत काम संचालित करना नया vacancy लाना सेकेण्ड क्लास का प्रोमोशन था जिसको लेकर कोल् इंडिया चेयरमैन से वार्ता भी हुआ जिसमें चेयरमैन साहब से सभी सात मांगो को जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही इस धरना प्रदर्शन में बैकुंठपुर एरिया के तरफ से शिवराम तिवारी मनीष कुमार संजय शर्मा राकेश रंजन मिथलेश पंजियारा आदि शामिल हुए

अपने पद पर बने रहेंगे वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष

अंबिकापुर . लिपिक वर्गीय संघ द्वारा कल प्रेस नोट जारी कर प्रांत अध्यक्ष  द्वारा या बयान जारी किया गया था कि वरिष्ठ उपप्रांत  अध्यक्ष हरिशंकर सिंह जी को अपने पद से निष्कासित किया गया है इस बयान पर आज संघ के संरक्षक चंद्रिका सिंह द्वारा लिखित सूचना दी गई कि बिना जांच के एवं बिना कोर कमेटी के सदस्यों के अनुशंसा बगैर कोई भी करवाई नहीं की जा सकती उन्होंने एक जांच सदस्य दल का गठन करने का निर्देश दिया उसके उपरांत ही उचित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया जाएगा तब तक वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष हरिशंकर सिंह अपने पद पर यथावत बने रहेंगे 

लोवर खरीदने गए युवक को दुकानदार ने जड़ा थप्पड़, तो ग्राहक ने दुकान को किया आग के हवाले, 30 लाख का सामान जलकर हुआ खाकhttps:

जगन्नाथ पांडा । भिलाई। दुकान पर लोवर खरीदने आए एक ग्राहक को थप्पड़ मारना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। दुकानदार ने ग्राहक को तीन थप्पड़ मारे तो वो उसने बदला लेने के लिए दुकान में रखे 30 लाख रुपये के कपड़े जला दिए। थप्पड़ मारे जाने से क्षुब्ध ग्राहक ने दुकान बंद होने के बाद पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। इससे दुकान में रखे करीब 30 लाख रुपये के कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गए। घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

सरगुजा कलेक्टर ने कृषि एवं उद्यान विभाग को दिया दिशा निर्देश

जगन्नाथ पंडा  अम्बिकापुर 13 सितंबर 2021/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने  सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि एवं उद्यान विभाग के जिला अधिकारियों के साथ विकासखण्ड स्तर के मैदानी अमलों की बैठक ली। करीब 4 घंटे चली मैराथन बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, मॉडल गोठान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तथा गोठानों में संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में समीक्षा के दौरान वर्मी खाद निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण बतौली जनपद के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।    कलेक्टर श्री झा ने जिले के सभी चिन्हांकित आदर्श गोठान में चल रहे आयमूलक गतिविधियों, गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी खाद निर्माण, नेपियर घास, फेंसिंग, वृक्षारोपण, रीपा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी गोठानों मे वर्मी टांका भराई तथा वर्मी खाद विक्रय के बारे में सभी जनपद सीईओ, एसएडीओ को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इन सभी घटकों  का गोधन न्याय योजना एप्प में नियमित ऑनलाइन एंट्री

चिकित्सकों की लापरवाही के चलते गई महिला की जान परिजनों ने लगाया आरोप

कोरिया राजा पांडे .संभाग के कोरिया जिले में एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों की भारी लापरवाही देखने को आई है जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक द्वारा मनमानी करते हुए लेजर ऑपरेशन का नाम देकर ओपन ऑपरेशन कर दिया गया जिससे मरीज महिला की मौत हो गई . कोरिया जिला के एक नामी-गिरामी हॉस्पिटल मैं कुछ दिन पूर्व दिनांक 26 अगस्त को कोरिया निवासी रामकृपाल गुप्ता द्वारा अपनी पत्नी को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर शहर के एक निजी संस्थान में जांच के लिए ले जाया गया जिसमें अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह बताया गया कि उनके पित्त की थैली में पथरी है जिसे लेजर ऑपरेशन द्वारा निकाला जाएगा जांच के उपरांत प्रार्थी द्वारा अपनी पत्नी को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां परिजन को सूचना ना देते हुए प्रबंधन द्वारा लेजर ऑपरेशन ना कर कर  ओपन ऑपरेशन कर दिया गया जिसके उपरांत मरीज  महिला की ऑपरेशन के 12 घंटे बाद मृत्यु हो गई जिससे हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई देती है परिजनों ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि महिला के मृत्यु के कारण हॉस्पिटल प्रबंधन ही है सरगुजा संभाग के ही

अक्षय ऊर्जा का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

अंबिकापुर राजेश पुरी गोस्वामी ..  हमारे सरगुजा  संभाग में  जहां विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती वहां आज भी वहां क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत एवं पानी की आपूर्ति की जा रही है जो एक सराहनीय कदम है आज 20 अगस्त अक्षय ऊर्जा दिवस पर हमने एक सर्वे के हिसाब से सरगुजा संभाग के सुदूर ग्रामीण इलाके ओड़गी क्षेत्रों का सर्वे किया जिसमें पाया गया कि ग्राम चमकी से लेकर जनपद तक जो सरगुजा संभाग में आज भी सुदूर इलाकों के रूप में जाने जाते हैं वहां क्रेडा विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पानी टंकी से लेकर सौर प्लेट का बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है इससे पूरे ग्राम वासी लाभान्वित हो रहे हैं