Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

शिक्षाकर्मी भर्ती 2019 को बहाल करने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा

शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया 2019 विशेष राज्य शासन द्वारा स्थगित कर लंबित मामले में डाल दिया गया उक्त भर्ती को बहाल करने की मांग को लेकर दुर्ग निवासी युवक जो साइकिल यात्रा पर निकला है पूरे राज्य में लगभग 14 58 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूर्ण  कर अपनी मांग को राज्य शासन के समक्ष रखने का एक अनोखा आंदोलन जारी किया है सीताराम में आज युवक अंबिकापुर पहुंचा योग द्वारा बताया गया कि वह 24 जून को दुर्ग निकलकर इस गढ़ के विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए आज अंबिकापुर पहुंचा है एवं आगे की यात्रा व बिलासपुर मार्ग से होते हुए रायपुर में अपनी यात्रा पूर्ण  करेगा उसने बताया कि 2019 में शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया जिसे रोक दिया गया है  जो शिक्षा के क्षेत्र में जानना चाह रहे हैं युवा वर्ग को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने राज्य शासन से अति शीघ्र उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की युवक का समर्थन में काफी मात्रा में युवक-युवती उपस्थित रहे 

पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुप्ता  जी  वन क्षेत्राधिकारी कुदरगढ़ 

मृत नारी मांगे इंसाफ:कथित हत्या या आत्महत्या

सूरजपुर, सुमित सिंह - इस तथाकथित घटना का एक महीना बीतने को है पर पुलिसिया कार्रवाई एक मृत महिला को इंसाफ दिलाने में असमर्थ नजर  आ रही है  रही  आ रही है                      सूरजपुर अंतर्गत ग्राम घुमाडाड़ निवासी महिला दुलासॊ पिता रामप्रसाद की शादी मेल कच्छ निवासी चंदरशाय से हुई थी शादी के बाद से ही उन दोनों में बीच-बीच में आपसी तनाव होता रहता था महिला दुलासॊ पिछले महीने 5 अप्रैल को अचानक कहीं लापता हो जाती है उसके अगले दिन उसका पति स्थानीय रेवटी थाने में महिला के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराता है उसके बाद दिनांक 16 अप्रैल को स्थानीय जंगल में एक महिला की लाश मिलती है जिसे पुलिस द्वारा अज्ञात मानकर दफना दिया जाता है स्थल पर उक्त महिला के कपड़े बरामद होने पर महिला के घरवालों द्वारा महिला के दोबारा पहचान कराने की मांग उच्च अधिकारियों से की जाती है तब जाकर पुलिस द्वारा उस महिला की लाश को महिला के घर वालों को सुपुर्द  किया जाता है                 इस पूरे घटना में महिला के घरवालों द्वारा महिला के पति चंद्र साय के ऊपर ही महिला को मारने का आरोप लगाया है घटना के पूरे 1 महीना बीत जाने

ब्रेकिंग .बनारस मुख्य मार्ग पर कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत दो गंभीर

आज दोपहर तकरीबन 3:00 बजे बनारस मुख्य मार्ग पर जा रही कार क्रमांक Cg 04 nb5316 का विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत जिसमें कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय अंबिकापुर के लिए रवाना कर दिया गया