Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2018

कला जगत के महान अभिनेत्री का निधन

 खबर प्रदेश जानी मानी अभिनेत्री एवं कलाकार श्री देवी जी का कल दुबई में कार्डियक अटैक आने के कारण मृत्यु हो गई हमारी कला जगत की जानी मानी अभिनेत्री के चले जाने से बॉलीवुड जगत को काफी क्षति हुई तथा आम जनों में भी इसका संताप देखने को मिला।

कलयुगी पिता ने पुत्र की हथौड़े से मार की हत्या

 खबर प्रदेश  शानू गुप्ता .सीतापुर कल रात शराबी पिता ने पारिवारिक विवाद को लेकर सीतापुर क्षेत्र के सुखरापारा मे अपने ही पुत्र की हथौड़े से मारकर निर्मम हत्या कर दी जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उलखिया के सुखराम पारा निवासी सुखरा किडो ने गत रात अपने पुत्र विजय किंडो कि हथौड़े से मारकर हत्या कर दी कल रात 9:00 बजे आरोपी शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा एवं अपने पुत्र से किसी पारिवारिक मसले को लेकर विवाद करने लगा इस प्रकार विवाद बढ़ने पर पुत्र द्वारा पिता को घर से बाहर निकाल दिया गया करीब 1 घंटे बाद आरोपी पिता पुनः शराब पीकर वापस आया एवं अपने पुत्र को सोता हुआ पाकर पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर पुत्र की निर्मम हत्या कर दी सुबह घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है इस कार्यवाही में एसडीओपी ऐश्वर्या चंद्राकर थाना इंचार्ज सीतापुर धुर्वे जी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे जिन की सक्रियता से आरोपी तत्काल गिरफ्तार हो सके

तलवार मार कर युवती की हत्या

आरोपी ने छात्रा को तीन बार तलवार मारी, इसके बाद वह छात्रा वहीं गिर गई, आरोपी तलवार फेंककर फरार हो गया। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में गुरुवार (22 फरवरी) को स्कूल के बाहर एक छात्रा की दिन दहाड़े तलवार से हत्या कर दी गई। ये घटना अनूपपुर जिले के कोतमा नगर की है। मृतका छात्रा का नाम पूजा है और वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11वीं क्लास की छात्रा थी। छात्रा प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए स्कूल आ रही थी। जैसै ही वह स्कूल के बाहर पहुंची वहां मौजूद एक अज्ञात शख्स लड़की से कुछ बात करने लगा। अभी कुछ ही सेकेंड गुजरे थे कि मानों इस शख्स पर वहशीपन सवार हो गया। इस शख्स ने अचानक ही तलावर निकाल ली, उसके बाद पूरी ताकत से लड़की पर एक के बाद एक वार करने लगा। इस वहशी युवक ने लड़की के कंधे, गाल और गर्दन पर हमले किये। अचानक हुए हमले से लड़की को संभलने का भी मौका नहीं मिला। वह वहीं गिर गई। आरोपी शख्स वहीं तलवार फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद स्कूल आ रही दूसरी छात्राएं भी दहशत में आ गईं और चीख पुकार मचाने लगीं। तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और छात्रा को अस्पताल लेकर गई। यहां पर डॉक्टरों ने छ

क्या है PNB घोटाला

खबर प्रदेश• #क्या हैं पंजाब नेशनल बैंक का   घोटाला ? घोटाले को समझने से पहले हम जानेंगे कि Letter of Undertaking (LOU) क्या होता हैं.? मान लीजिये की आप एक भारतीय व्यापारी हैं, जो अमेरिका से माल खरीदना चाहता हैं । आप एक अमेरिकी पार्टी जॉन से संपर्क करते हैं, जॉन आपको माल का सैम्पल भेजता हैं और आपको माल पसंद आ जाता हैं। आप जॉन को ऑर्डर देते हैं पर जॉन को डर रहता हैं कि अगर माल भेजने के बाद पैसे नही आये तो ? तो वो आपसे एडवांस में पैसे देने के लिए अनुरोध करता हैं । फिर आपको ये डर लगता हैं कि अगर एडवांस देने के बाद माल नही आया तो ?? इसलिये आप दोनों इसमें बैंक को बीच में लाते हैं । आपका भारतीय बैंक जॉन के अमेरिकी बैंक को ये आश्वाशन एक कागज में लिखित रूप में देता हैं कि अगर जॉन का माल भारत पहुँच जाता हैं तो माल का पेमेंट भारतीय बैंक कर देगा। इसी कागज को Letter of Undertaking कहते हैं। भारतीय बैंक ये कागज़ देने से पहले भारतीय व्यापारी से माल का पूरा पैसा एडवांस में ले लेता हैं। जैसे ही माल भारत आता हैं, अमेरिकी बैंक जॉन के बैंक को पेमेंट कर देता हैं। क्योंकि अमेरिकी  बैंक के पास भा

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का समापन

लखनपुर . विकास सोनी.आज ग्राम केशवपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मै लापटरा और केशवपुर के बीच खेला गया  जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में सरगुजा महाराज नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव विशेष अतिथि महापौर नगर निगम अंबिकापुर अजय तिर्की जी श्री बालकृष्ण पाठक जी श्री जे पी श्रीवास्तव जी गप्पू भैया राकेश गुप्ता जी गुड्डू मलिक जी हेमंत तिवारी जी अख्तर जी प्रमोद चौधरी शालू सोनी जी इंदरजीत सिंह धंजल जी ओनिमेश सिन्हा और बड़ी संख्या में केशवपुर के नागरिक और  ग्रामीण उपस्थित थे।

सड़क विकास के आला अधिकारियों ने आज शहर में निर्देशित किया ठेकेदारों को

खबर प्रदेश राजेश मिश्रा. आज सड़क विकास के आला अधिकारी द्वारा शहर से जुड़ने वाले सड़कों के निर्माण का संज्ञान लिया गया इस संज्ञान में अंबिकापुर से प्रतापपुर बनने वाली सड़क को दिशा निर्देशित करते हुए ठेकेदार को त्वरित कार्य को करने के लिए कहां गया लेकिन सड़क विकास द्वारा अंबिकापुर से पत्थलगांव बनने वाली सड़क जो निर्माणाधीन है उस पर विचार ना करते हुए जिस समय पर कार्य सुचारु रुप से जारी है उस सड़क को केंद्रित करते हुए ठेकेदार को समयावधि में कार्य करने का निर्देश दिया गया अभी कुछ दिन पूर्व सर में राज्य के मुख्यमंत्री एवं सारे आला अधिकारियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर कर सीतापुर से पत्थलगांव की सड़क को बनाने के लिए काफी वायदे एवं कायदे का बखान किया गया लेकिन सड़क की जर्जर ता देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि आने वाली बरसात से पहले यह सड़क का निर्माण हो पाएगा पूर्व में दी गई एजेंसी को आज हटा दिया गया है अब नई एजेंसी कार्य करने के लिए आ रही है अब देखना यह है कि बरसात पूर्व के समय से पहले यह कंपनी कार्य को पूर्ण कर पाएगी किस शासन के पैसों का इसी तरह दुरुपयोग होता रहेगा|

सड़क दुर्घटना बाल बाल बचे लोग

खबर प्रदेश ब्रेकिंग बिलासपुर से जशपुर आ रही बस हुआ दुर्घटना में बचे लोग बाल बाल

उज्ज्वला हो रही है कारगर 67 लोग लाभान्वित

जरही/भटगांव। उदित ठाकुर उज्वल्ला योजना के तहत 67 हितग्राहियो को किया गया गैस चूल्हा का वितरण----- -------------------------------------------------------- प्रतापपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत सोनगरा में 67 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री उज्वल्ला योजना के तहत गैस वितरण किया गया, इस दौरान उपस्तिथ महिलाओ को गैस चलना भी सिखाया गया। प्रधानमंत्री उज्वल्ला योजना के तहत ग्राम के महिलाओ को गैस चूल्हा का वितरण किया गया और उन्हें चलना सिखाया गया। कार्यक्रम के अतिथि रहे भाजपा महामंत्री अशोक गुप्ता ने लोगो को सम्बोधित करते हुय कहा कि देश की महिलाओं के लिए प्रमुखता से इस योजना को चलाया जा रहा है जिससे गाव की महिलाओं को भी इसका लाभ मिल सके। गाव में महिलाए लकड़ी कोयले से खाना बनाती है जिससे उन्हें कई प्रकार की बीमारी होती है लेकिन अब नरेंद्र मोदी जी ने उज्वल्ला योजना चला सभी महिलाओं का मान स्मान्न बढ़ाया है, आप सभी गैस चूल्हे का उपयोग करे और लोगो को भी जागरूक करें। इस दौरान रामधन राजवाड़े, राकेश शुक्ला, दसरथ सिंह, द्वारिका गुप्ता, ओमप्रकाश पैकरा, धनेश्वर राजवाड़े सहित सेकड़ो लोग उपस्तिथ रहे।

सड़क दुर्घटना एक मृत एक घायल

जरही/भटगांव। उदित ठाकुर अम्बिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में जरही पेट्रोल पंप से कुछ दूर में ही पिकअप व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसपे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो बाइक सवार अन्य युवक को घायल अवस्था मे हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं पिकप चालक को मोके पर उपस्तिथ लोगो ने पकड़ पुलिस के हवाले किया। शुक्रवार को दोपहर के वक्त जरही मसान नाला के पास अम्बिकापुर की पिकप गाड़ी क्रमांक up 64 at 9800 जो कि गोरखपुर मंडी से सब्जी खाली करके आ रहा था तेज रफ्तार से अनियंत्रित पिकप चलाते आ रहा वाहन चालक मनोज उम्र 29 वर्ष ने जरही से प्रतापपुर की तरफ जा रहे बाइक सवार बाइक क्रमांक cg 15 A 8237 को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहे युवक दिलीप सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष निवाशी केतका का बताया गया जिसकी मौके पर मौत हो गई तो वहीं बाइक में बैठे एक अन्य युवक राजकुमार गोंड उम्र 24 वर्ष निवाशी केतका को गम्भीर घायल अवस्था मे अस्पताल भेजा गया, घायल के सर पर गहरी चोट है जिसे अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस पूरे कार्यवाही के दौरान भटगाव थाना के एएसआई लक्ष्मी गुप्ता प्रधान आरक्षक सुभाष ठाकुर मौके

नगर का यात्री प्रतीक्षालय बना बिरयानी सेंटर

 खबर प्रदेश राजेश मिश्रा. शहर के नगर निगम ने काफी जद्दोजहद कर के शहर को ओडीएफ घोषित कर दिया हो लेकिन दीया तले अंधेरा क्या होता है ऐसा मामला बनारस चौक के बगल में देखने को आया निगम द्वारा बनाया गया यात्री प्रतीक्षालय जो अब प्रतीक्षालय ना रह कर बिरयानी सेंटर के रूप में तब्दील हो गया है। स्वच्छता अभियान बनाम अंबिकापुर ऐसा आपने कई समाचार पत्रों एवं चैनलों में देखा होगा क्या स्वच्छता अभियान वाजिब में अंबिकापुर में ऐसा काम कर रहा है जैसा कि सुनने में आ रहा है आज हमारे संवाददाता राजेश मिश्रा द्वारा एक छवि हमारे सामने पेश की जिसे देखते हुए नगर निगम के सारे वादे नागवार घोषित हो रहे हैं बनारस चौक के बगल में जो शहर का हृदय स्थल कहलाता है वहां स्थित यात्री प्रतीक्षालय में आज बिरयानी सेंटर का संचालन हो रहा है क्या यह ओडीएफ के दायरे में नहीं आता क्या हमारे शहर के संचालन करने वाले नेतागण एवं केवल अपनी गाथा गाने वाले पार्षदगण इस को नजरअंदाज कर रहे हैं क्या इसमें उनकी भी मिलीभगत है अब देखना यह है क्या यह कार्य हमारे ऑडियो स्कोर प्रभावित कर पायेगा खबर प्रदेश टीम के राजेश मिश्रा की पहल।

कोल व्यवसाई के घर आयकर का छापा

खबर प्रदेश ब्रेकिंग. आज शहर में प्रतिष्ठित  कोल व्यवसाय संजय मित्तल के हैं एसीबी की टीम ने छापा मारा समाचार लिखे जाने तक टीम द्वारा कारवाई की जा रही है बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम में 50 से भी ज्यादा सदस्य कार्रवाई में लगे हैं कॉल व्यवसाई संजय मित्तल के बारे में कहा जाता है कि उनका एक घर जो कि निर्माणाधीन है उस घर की लागत 30 से 35 करोड़ है अब देखना यह है करवाई पूरी होने के बाद कितनी संपत्ति उक्त व्यवसाई के पास पाई जाती है|

सड़क दुर्घटना दो की मौत

 डाड़ी का मामला सतना।  मध्यप्रदेश के सतना जिले में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। बताया गया कि कानपुर से सतना एक निजी होटल में सजावट करने आए कार सवार तीनों युवक लौटते समय बरौंधा थाना क्षेत्र के महुआ डाड़ी के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पूरी कार भूसा हो गई। चालक के पीछे वाली सीट पर बैठे युवक के शव के चीथड़े उड़ गए है। इस हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने बिरला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया है। जबकि तीसरा युवक बाल-बाल बच गया है। हादसे की सूचना के बाद थाना पुलिस ने अंकित गुप्ता (टप्पू) की मदद से सतना अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों का पीएम पुलिस की मौजूदगी में जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इधर, थाना पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दो की मौत

निकाली गई यातायात जागरूकता रैली

शानू गुप्ता  सीतापुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ऐश्वर्य चंद्राकर जी के निर्देशानुसार व थाना प्रभारी श्री मनीष धुर्वे जी के मार्गदर्शन पर सीतापुर में मोटरसाइकिल रैली निकाला गया जो कि हेलमेट का उपयोग कर यातायात नियमो का पालन व अपनी सुरक्षा का संदेश दिया गया इस अवसर पर ASI श्री ओम प्रकाश पटेल जी, श्री घनश्याम यादव जी,श्री राजेश चंद्र जी, श्री अशोक दुबे जी, श्री रामकरण राजवाड़े जी, श्री रंजीत जी, श्री कपिल जी, श्री धनेश्वर, जी श्री प्रदीप जी, श्री निर्मल जी, महिला आरक्षक श्रीमती रचना जी,श्री मनोज गुप्ता जी,अंकुर दास जी,राहुल गुप्ता जी,अमन दिप छाबड़ा जी,प्रीतम सोनी जी, व अन्य थाना स्टाप की गरिमामयी उपस्थिति में समपन्न हुआ।

धूमधाम से मनी महाशिवरात्रि

 खबर प्रदेश. आज महाशिवरात्रि के महापर्व पर दिनभर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा पूरे शहर में इस  त्यौहार को लेकर हर्ष उल्लास का वातावरण दिखाएं सुबह से ही मंदिरों में काफी भीड़ देखी गई इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस व्यवस्था भी की गई थी भगवान शिव के जय कारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

सीतापुर में मना समर्पण दिवस

शानू गुप्ता .सीतापुर आज भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामीण मण्डल भाजपा के द्वारा आयोजित समर्पण दिवस के कार्यक्रम करते हुये भाजपा के पदाधिकारीजिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल मंडल अध्यक्ष रोशन गुप्ता अनिल अग्रवाल जी पूर्व विधायक प्रोफेशनल गोपाल राम जी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभावती सिंह जी जगदीश अग्रवाल जी जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो संजय गुप्ता जी रूपेश गुप्ता जी अनिल गुप्ता जी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आर डी चौहान महामंत्री मनोज गुप्ता रजत गुप्ता समस्त पार्षदगण एवं समस्त स्वच्छता अभियान के कार्यकर्ताओं एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

क्या समय पर उद्धार हो पाएगा सड़कों का

सीतापुर.शानू गुप्ता. योगेश साहू. मुख्यालय से सीतापुर जनपद जुड़ने वाली सड़क जो प्राचीन काल से खस्ताहाल के लिए जानी जाती है जिसके निर्माण के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ने अभी तत्काल में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन इस सड़क के बनने की रफ्तार को देखते हुए नहीं लगता है कि यह सड़क जल्द लोगों को सुविधा दे पाएगी अपितु यह सड़क आम जनता के लिए एक समस्या का सबब जरूर बनती दिखाई दे रही है चिरकाल से विवादित रहा सीतापुर सड़क जो हमेशा से खराब ही रहा चाहे जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समय से इस सड़क को लेकर चक्का जाम अन्य कोई क्रिया है की गई हैं लेकिन यह सड़क आज तक सुचारु रुप से चलती दिखाई नहीं पढ़ी है आज भी जब इस सड़क को लेकर काफी जद्दोजहद की गई जिसमें तत्कालीन सरकार द्वारा इस सड़क को लेकर कार्य आरंभ किया गया है तथा इस सड़क के कार्यक्रम को काफी तामझाम दिखाकर किया गया इसके लोकार्पण में लाखों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन इस सड़क को बनता देखना शायद जनता के किस्मत में नहीं है आज भी यह सड़क इतनी खस्ता हाल में है जिसे देखते हुए या लगता है कि भविष्य में भी यह सड़क पूर्वानुमान अनुसार ख

सरकारी शराब फेल आज भी सर चढ़कर बोल रहा है महुआ देवता एक आरोपी गिरफ्तार

सीतापुरः योगेश साहू. शानू गुप्ता - सरकार ने चाहे कोई वादे करते हुए शराब को सरकारी ठेके का रूप देते हुए शराब बेचना आरंभ कर दिया हो लेकिन शराब प्रेमियों में आज भी अवैध शराब एवं महुआ शराब का रुझान कम होता नजर नहीं आ रहा है आज भी लोग महुआ शराब को तवज्जो देते हुए उसके खरीद फरोख्त एवं विक्रय करने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं जैसा कि शासन द्वारा शराब को सरकारी शराब दुकान में तब्दील करते हुए यह कहा गया था कि अवैध शराब की बिक्री में भारी कमी आएगी लेकिन ऐसा होता बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में आज भी महुआ देवता सर चढ़कर बोलते हैं ऐसा ही एक वाक्या सीतापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जजगा के जामडी में देखने को आया आज यहां 8 लीटर कच्ची शराब पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ी गई इस कार्रवाई में आरोपी दुर्गा कुजूर द्वारा 8 लीटर कच्ची शराब कहीं और विक्रय करने के लिए ले जाया जा रहा था तो पुलिस ने घेराबंदी कर कर उक्त आरोपी को धर दबोचा इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पटेल पांडे जी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे आरोपी को धारा 34 के तहत करवाई की गई है हमारे खबर

एनएसएस ने फैलाई जागरूकता बच्चों ने शिक्षा दी लोगों को

सीतापुर. योगेश साहू. आज सीतापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनेया में एनएसएस द्वारा शिविर आयोजन का समापन समारोह किया गया जिसमें सामाजिक उत्थान एवं सामाजिक कार्य योजना को लेकर कार्य किए गए इसमें मुख्य अतिथि के रुप में युवा कांग्रेस के जिला सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह देव ने शिरकत की आज आयोजन हुए कार्यक्रम में 750 बच्चों ने एनएसएस के द्वारा कई प्रकार के सामाजिक एवं सामाजिक कुरीतियों के दूर करने के पक्ष में कई कार्यक्रम पेश किए कई दिन चले इस कार्यक्रम में जागरूकता अभियान नारी सशक्तिकरण डिजिटल इंडिया एवं नशा मुक्ति मुख्य रूप से विषय रहा इस विषय को लेकर बच्चों ने आसपास के ग्रामीणों को में कोई जागरूकता फैलाई इस कार्यक्रम से यह संदेश लोगों में फैला की बच्चे भी आज जागरूकता की लहर में लोगों का हाथ से हाथ मिला कर सहयोग दे रहे हैं आज इस कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला कांग्रेस के सचिव श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह देव ने यह कहा इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे समाज को एक नई दिशा देने के लिए प्रेरित करते हैं इस कार्यक्रम में आसपास के ग्राम वासी तथा सरपंच सचिव उपस्थित रहे एवं हमारे खबर प्रदेश टीम के यो

खबर प्रदेश टीम की पहल अब पंचायतों की समस्याएं होंगी सामने

खबर प्रदेश- खबर प्रदेश टीम द्वारा अब हर सप्ताह हर ब्लॉक के एक पंचायतों की समस्या एवं असुविधाओं को उजागर किया जाएगा

प्राथमिक शाला भवन लोकार्पित

जरही भटगांवः उदित ठाकुर- प्रतापपुर ब्लॉक के डिगडिगवापारा मैं प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण प्रतापपुर ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। शिक्षा के प्रसार को देखते हुए नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण कार्यक्रम कल जनपद उपाध्यक्ष के कर कमलों से बड़े धूमधाम से किया गया इस विद्यालय के लोकार्पित होने से आसपास के गांव के बच्चों के शिक्षा में विकास आएगा इस कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के आसंदी से आए जनपद उपाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय के खुल जाने से आसपास के ग्राम वासियों के बच्चों को पढ़ने के लिए काफी आसानी होगी तथा उन्होंने ग्राम वासियों को इस बात की शुभकामनाएं भी दी। इस कार्यक्रम में हरिनंदन राजवाड़े. परमेश्वर राजवाड़े . श्रीमती प्रेमा शंकर. गोदा सरपंच एवं काफी मात्रा में स्वजन उपस्थित रहे।

बच्चों का भविष्य छोड़ अपना भविष्य गढ़ रहे हैं शिक्षक

जरही भटगांवः उदित ठाकुर- शिक्षा के क्षेत्र में आज शासन द्वारा कितने भी वादे किए जा रहे हैं लेकिन उन वादों को झूठ लाने के लिए आज भी कई शिक्षक तैयार खड़े हैं ऐसा ही वाकया हमें देखने को प्रतापपुर के डिग डिग वापारा मैं आया है इस स्कूल में आज भी शिक्षक बालकों को पढ़ाने के बजाए अपना व्यवसाय जमाने में लगे हैं                 आज भाजपा के शासन में शिक्षा के विकास में काफी कयास लगाए जा रहे हैं जो एक तरफ कहने में एवं कागजों में तो सफल दिख रहे हैं लेकिन कार्यक्षमता में बिल्कुल असफल होते नजर आ रहे हैं आज भी अविभाजित सरगुजा के दूरस्थ अंचलों में कई ऐसे स्कूल है जहां शिक्षक अपनी कार्यों को नजरअंदाज करते हुए दूसरे कार्यों में या तो या कहें कि अपने आर्थिक उत्थान में लगे हुए हैं ऐसा ही एक स्कूल प्रतापपुर विकासखंड के ढिगावा पारा में स्थित है जहां शिक्षक पूरे दिन नदारद रहते हैं एवं अपने व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने में अपना समय दे रहे हैं ऐसे में वहां अध्ययन कर रहे हैं बालकों का भविष्य अधर में लटका हुआ दिख रहा है इस बात की शिकायत वहां की स्थानीय जनता ने हमारे राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा जी तक को की

एसईसीएल की वादाखिलाफी ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

भटगांव- उदित ठाकुरः प्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाले शिवानी एवं कल्याणी खदान द्वारा उत्खनन कर भारी मात्रा में कोयला की निकासी की गई लेकिन ग्राम वासियों जो वहां के भूमि पति हैं उनके मुआवजा को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है बीते सप्ताह एसईसीएल प्रबंधन ने अपना बयान दिया था कि 1 सप्ताह के अंदर मुआवजा को लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी लेकिन 1 सप्ताह पूर्ण हो जाने के पश्चात दी एसईसीएल द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई है जिससे परेशान होकर बंशीपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शिवानी एवं कल्याणी खदान में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है ग्राम वासियों का यह कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन ने उनके क्षेत्र का कोयला निकालकर उनके नीचे की जमीन पूरी तरह से खोखली कर दी है जिससे जल समस्या एवं खेतों के उपजाऊ मैं काफी कमी आई है और समय-समय पर जब मुआवजे की बात की जाती है तो एसईसीएल प्रबंधन इसी तरह टालमटोल करता है इसी कारण विवश होकर ग्राम वासियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है अब देखना यह है एसईसीएल प्रबंधन इन ग्राम वासियों की मांग को पूरा करता है या नहीं इस धरना प्रदर्शन में राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा एवं