Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

तेज रफ्तार ट्रक ने ली मासूम की जान

 रामानुजगंज ब्यूरो मितेश केसरी.

दर दर भटकने को मजबूर अन्नदाता बैंक की बेरुखी ने मजबूर किया।।

रामानुजगंज. ब्यूरो मितेश केसरी. सहकारी बैंक मर्यादित अंबिकापुर के अधीनस्थ शाखा रामानुजगंज में किसानों का अपना ही पैसा लेने के लिए रोज खाता लग रहा है लेकिन बैंक अन्नदाताओं को उनका ही पैसा समय पर दे पाने के लिए असमर्थ नजर आ रहा है इस मामले में बैंक कर्मचारी अधिकारी भी कुछ भी कहने से कनकी काट रहा है या सही सही जवाब नहीं दे रहा है इस कारण क्षेत्र के अन्नदाता रोज बैंकों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं शाखा रामानुजगंज के अंतर्गत आने वाले भंवर माल समिति. त्रीकुंडा . सामराज. कामेश्वर पुर. रामचंद्रपुर .महावीर गंज .समिति के हजारों की संख्या में किसानों द्वारा तत्कालीन वर्ष अपने द्वारा उपार्जित धान को बेचा गया लेकिन किसानों के अपेक्षानुरूप उन्हें तत्काल उनका पैसा हाथ में ना मिलकर रोज बैंक के चक्कर लगाने के रूप में तब्दील हो गया है ऐसा मामला रामानुजगंज सहकारी बैंक के सामने रोज देखने को आ रहा है जहां हजारों की संख्या में किसान अपना ही पैसा लेने के लिए कड़ी धूप में लाइन लग रहे हैं लेकिन शाम ढलते उनके हाथ में कुछ नहीं आ रहा है जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दायरे में 50 से 8 किलोमीटर के किसान आते ह