Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में रचाई गई शादी मरीज बने बराती .

बालोद जिले में संचालित कोविड आइसोलेशन सेंटर में शुक्रवार को कोरोना मरीजों की शादी की गई. इसमें सेंटर के मरीज ही बाराती और घराती बने. यह विवाह छत्तीसगढ़ी रीति-रिवाज के साथ किया गया. इसके माध्यम से मरीजों को कोरोना के विपरीत हालात में भी हिम्मत बनाए रखने की सीख दी. साथ ही लोगों को मन में डर को हावी नहीं होने का संदेश भी दिया. बता दे की यह सराहनीय प्रयास बालोद जिले में जैन समाज द्वारा संचालित महावीर आईटीआई आइसोलेशन सेंटर में किया गया. यहां हर रोज विशेष आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन डिस्चार्ज मरीजों का सम्मान किया जा रहा है. अक्षय तृतीया के अवसर पर एक नई पहल की गई. समाज के लोगों ने आइसोलेशन सेंटर में छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज के साथ कोरोना मरीजों की शादी की. दरअसल कोरोना ने धूमधाम से होने वाली शादियों पर ग्रहण लगा दिया. कोरोना काल में होने वाली शादियों के लिए प्रशासन कड़ा रुख अपनाते हुए 10 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति दे रही है. ऐसे में महज औपचारिकता पूरी कर कई शादियां हो गई, जिसमें से चिरईगोड़ी गांव के कोरोना संक्रमित दंपति भी है. जो अब जैन समाज द्वारा संचालित महावीर आईटीआई आइसोल

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ाया गया इस तारीख तक लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के दो जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है, उनमें बिलासपुर और जशपुर शामिल हैं. बिलासपुर जिले में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. बिलासपुर के कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक वस्तुओं और सुविधाओं पर छूट रहेगी. जशपुर में चौथी बार बढ़ाया गया लॉकडाउन जशपुर जिले में चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है. प्रशासन ने अब 23 मई रात 12 बजे तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. जिले में बीते एक माह से लॉकडाउन है. इसके बावजूद संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही है. यही वजह है कि अब एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है.   जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण बढ़ रहा है. उसे देखते हुए फल-सब्जी वालों को भी छूट नहीं दी गई है. पहले की तरह फल सब्जी और अन्य जरूरी सामान की होम डिलीवरी होगी. थम रही संक्रमण की रफ्तार कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ में भी काफी कहर बरपाया. हालांकि अब राज्य में धीरे धीरे हालात बेहतर हो रहे हैं. राज्य के कई जिलों में 15 मई तक ल

मानसून इस बार छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द

मानसून को लेकर एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ में इस बार 10 जून को दस्तक देगा. मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे पहले प्रदेश के जगदलपुर में मानसून का प्रवेश होगा, फिर अन्य जिलों तक पहुंचेगा. लेकिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर अब भी गरज चमक के साथ बारिश व कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी है. इससे प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बता दे की प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.