Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

ब्रेकिंग. बस का ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला

राजपुर. स्वर्ण मिश्रा. आज सुबह छाबड़ा बस जो अंबिकापुर से चांदो जाती है उस बस का अचानक राजपुर बस स्टैंड में ब्रेक फेल हो गया बस में यात्री खचाखच भरे हुए थे बस खड़ी होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक CG 15 एबी 0 511 जो कि अंबिकापुर बस स्टैंड से चांदो की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस जब राजपुर बस स्टैंड पहुंची पहुंची तब चालक ने जैसे ही बस को स्टैंड में खड़ा किया तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया जिस से बस स्वयं ही पीछे जाने लगी ऐसा होता देख बस में सवार यात्री गण चीखने चिल्लाने लगे बस पीछे जाते हुए  वहां पास  खड़े पानी के टैंकर एवं  बाउंड्री से  टकराकर  रुक गई  यदि  बस का ब्रेक  स्टैंड में  फैल ना होकर  चलते हुए  फेल होती तो  एक बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी  बस संचालकों द्वारा  बस के  फिटनेस के ऊपर  कितना ध्यान दिया जाता है इस घटना से  सामने आ चुका है। आरटीओ द्वारा की जाती है फिटनेस की जांच इस तरह की घटनाओं से आरटीओ द्वारा समय-समय पर की जाने वाली फिटनेस की जांच  पर सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है इस तरह के कोई कंडम बसें सड़कों पर दौड़ती नजर

पकड़ा गया भालू

अंबिकापुर कल से भय का पर्याय बना जंगली भालू अंततः वन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पकड़ा गया भालू को पहले बेहोश किया गया तब उसे पकड़ा गया शहर में घुसे भालू को 12 घंटे के रेस्क्यू के बाद ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर पकड़ा गया। अम्बिकापुर के महुआपारा में प्रवेश किये भालू को अम्बिकापुर के पशुचिकित्सक् डॉ सी.के .मिश्रा, द्वारा डार्ट कर पकड़कर केज में में कर दिया गया। भालू को स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा किये ट्रेंकुलाइज करने का यह पहला प्रयास था। डॉ सी.के.मिश्रा , डॉ जड़िया एवम डॉ चन्दन पशु चिकित्सक के बेच मेट हैं, वे अपने अपने क्षेत्र में वन्य प्राणी प्रबन्धन में व्यस्त थे ।, इसलिए उनके सतत सम्पर्क में रहकर यह सफ़लता मिली। डॉ मिश्रा को सरगुजा के सीसीएफ केके विसेन ने 1000 की राशि तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है।इस ऑपरेशन के नेतृत्व सी. एस तिवारी, मुख्य वन सरक्षक वन्यप्राणी एवम फील्ड डारेक्टर एलिफेंट रिजर्व तथा श्रीमती प्रियंका पांडेय वन मण्डलाधिकारी अम्बिकापुर ने किया। अम्बिकापुर में स्थानीय ट्रेकुलाइजेशन टीम तैयार हो चुकी हैं।। भालू को तमोर पिंगला अभ्यारण में भा

शानू गुप्ता को दांपत्य जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं शुभ विवाह

 सीतापुर .खबर प्रदेश की टीम द्वारा आज हमारे सीतापुर संवाददाता शानू गुप्ता के दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर कोटि कोटि बधाई प्रदान की जा रही है एवं यह शुभकामना की जा रही है की उनका जीवन खुशहाल बना रहे

शहर में पहुंचा भालू वन अमला जूटा पकड़ने में

अंबिकापुर आज सुबह एक जंगली भालू जंगल से भटककर शहर में विचरण करता हुआ नवापारा में स्थित एक खेत  छोटी झाड़ियों में जा छिपा है उचित संसाधन ना होने के कारण वन विभाग  अभी तक भालू को पकड़ पाने में सफलता हासिल नहीं कर पाया है स्थानीय लोगों में भालू के आने से भय एवं कोतूहल का वातावरण बना हुआ है बिलासपुर से आ रही रेस्क्यू टीम द्वारा भालू को पकड़ने की बात कही जा रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक टीम जगह पर नहीं पहुंच पाई है विभाग के पास संसाधनों की कमी आए दिन जंगल से जंगली जानवर भटक कर शहर में रुक कर रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा इन जानवरों को तत्काल पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाती है इसका कारण यह है कि विभाग के पास इस प्रकार के जानवरों को पकड़ने की ना तो उचित संसाधन है एवं न हीं प्रशिक्षित व्यक्ति हैं जिससे विभाग द्वारा बार-बार बाहर से रेस्क्यू टीम बुलाई जाती है टीम को पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है जिससे लोगों में जंगली जानवरों का भय व्याप्त रहता है।

स्मार्ट कार्ड निम्न तिथियों पर किए जाएंगे जारी

अंबिकापुर समस्त वार्डों में निम्नलिखित तिथियों पर स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे कृपया अनुरोध है समय पर पहुंचकर अपना स्मार्ट कार्ड बनवाएं

पंचायतों के भ्रष्टाचार ना जाने कब होंगे बंद

 सीतापुर शानू गुप्ता . सरकार द्वारा चाहे कई अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों के उत्थान को लेकर कई कार्य किए जा रहे हैं लेकिन पंचायतों के कमान संभालने वाले सरपंच सचिव क्या सारी योजनाओं पर कार्य सुचारू रूप से एवं पारदर्शिता से कर रहे हैं या अपनी जेब भरने में लगे हैं शासन द्वारा जारी की गई सारी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को आगे लाने एवं उत्थान करने को लेकर रहती हैं लेकिन इन योजनाओं का पीछे का जो चेहरा होता है काफी भ्रष्टाचार से नहलाया हुआ चेहरा होता है जो छोटे-छोटे कार्य ग्राम पंचायतों को विकास को लेकर किए जा रहे हैं वह कार्य आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है ऐसा ही मामला सीतापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में देखने को आया है की जनपद पंचायत के आला अधिकारियों के नाक के नीचे या यह कहें जनपद पंचायत के बहुत ही करीब के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की सीमा अपने चरम पर है योजना के अनुसार कुआं मरम्मत इंदिरा आवास तथा अन्य पंचायतों के लाभ की योजनाएं अब सरपंच सचिवों के लाभ की योजनाएं बन चुकी है क्या यह माना जाए इन योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को ना होकर तथाकथित सरप

ब्रेकिंग .राजधानी बस पुलिया से नीचे गिरी 20 लोग घायल

सरगुजा संभाग सीतापुर राजधानी बस में पुलिया के नीचे जा गिरी, चालक के फोन पर बात करने की वजह से हुई दुर्घटना…     Breaking – सीतापुर,–आज लगभग 10.30 बजे सुबह बंशीपुर से अंबिकापुर जाने वाली राजाधनी बस निकली थी, चालक के फोन से बात करने की वजह से अचानक चालक का बस पर नियंत्रण ना रहा और फिल्मी स्टाइल में काराबेल पुलिया के नीचे जा गिरी लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। दुर्घटना को देखते स्थानीय लोगों की भीड़ तुरंत घटनास्थल पर आ गई घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों के द्वारा बस से निकाला गया, और चालक घटनास्थल से फरार हो गया। लगभग 2 लोगों के हाथ टूटने की आशंका जताई जा रही है, और 20 यात्री घायल हैं, फिलहाल 108 के माध्यम से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीतापुर अस्पताल ले जाया गया है। यात्रियों का कहना यह भी हैै कि, ड्राइवर की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है, क्योंकि वह फोन पर बात कर रहा था।