Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2018

शिक्षा या व्यापार

अंबिकापुर.शिक्षा का व्यवसाय करण शहर में लगभग चरम पर है एक और जहां निजी विद्यालय लोगों को जेब पर डॉका डाले हुए हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षित बनाने के नाम पर पैसों की उगाही भी की जा रही है ऐसा मामला अभी 10वीं 12वीं के ओपन परीक्षा में देखने को आ रहा है जिसमें कुछ शिक्षकों द्वारा मिलीभगत कर बच्चों को पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है यह कार्य शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के नाक के नीचे जारी है लेकिन इस पर कोई कारवाई ना करते हुए खुलेआम इस खेल को जारी रखा गया है इस तरह पैसे देकर पास हुए विद्यार्थी कल को हमारे देश के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे तो क्या करेंगे।

ब्रेकिंग .सड़क दुर्घटना दो गंभीर

सूरजपुर लटोरी. आज शाम करीब 7:00 बजे अज्ञात कार द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवक युवती को भीषण टक्कर दी गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तत्काल इलाज हेतु अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है जिसमें दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है एवं कार सवार फरार बताया जा रहा है।

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या की कोशिश युवती की मौत

रामानुजगंज आज सुबह एक प्रेमी युगल ने कनहर नदी में खुद कर जान देने की कोशिश की जिसमें युवती की मृत्यु हो गई एवं युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है दोनो की हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया है। घटना के सम्बन्ध में सीमा अगरिया (18 वर्ष), पिता बसंत अगरिया, बलरामपुर विकाशखण्ड के जतरो ग्राम की निवासी के भाई ने बताया की आज सुबह उसे मंजय अगरिया (20 वर्ष), पिता अमर अगरिया, झारखंड के भंडरिया प्रखंड का निवासी ने फ़ोन करके रामानुजगंज में होने की जानकारी दी और लड़की को ले जाने की बात भी कही। लेकिन लड़की के भाई के आने से पहले ही दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। मौके पर ही लड़की की मौत हो गयी और लड़के की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

सीतापुर क्षेत्र में हाथियों ने तोड़ा दो घर

सरगुजा सीतापुर सीतापुर, से लगे जामझारिया मे 1 हाथियों का दल  जो करीब 5 से 7 की संख्या में है जो करीब हफ्ते भर से आस-पास के क्षेत्रों में आतंक मचा रहे हैं कल  रात गज दल ने राजेन्द्र यादव पिता रामनाथ यादव के घर मे धावा बोल दिया, और दुकान में रखे धान को निकाल कर खाये इसके बाद बगल से लगे जंगल भीतर प्रवेश कर गये। सूचना पर वन अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर पंचनामा बनाया गया। ग्रामीणों में आक्रोश सिर्फ इस बात है कि आज डिजिटल इंडिया होते हुए भी बगल गांव में बिजली होते हुए भी 1 पीढ़ी बीत गई लेकिन बिजली नई लग पाई। विद्युत व्यवस्था न रहने के वज़ह से आये दिन इसी तरह  गांव में कभी भी दतैल घुस आते हैं  जिस से ग्रामीणों में को जानमाल के नुकसान का भय बना रहता है वैसे तो इस इलाके में  हमेशा हाथियों का खतरा बना रहता है परंतु 2 वर्ष पूर्व ही  जामझरिया और बनेया में  कुल 2 लोगों को दतैलो के द्वारा पैरों से रौंद दिया गया था जिससे उनघटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई बिजली नहीं होने के कारण गांव वालों को  इस तरह की घटनाओं का सामना आए दिन करना पड़ता है। वन विभाग के द्वारा पिछले कुछ सालों में जामझरिया के इल

नक्सली हमला नौ जवान शहीद

March 13, 2018 सुकमा जिले में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट , CRPF के जवान 9 शहीद2018-03-13 छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 9 जवानों के शहीद होने की खबर है  सुकमा स्‍थित किस्‍ताराम एरिया में मंगलवार को नक्‍सलियों ने आइइडी विस्‍फोट की घटना को अंजाम दिया। इस विस्‍फोट में सीआरपीएफ के 212 बटालियन के आठ जवान शहीद हो गए। घटना में 25 से अधिक जवान घायल भी हुए हैं. जिसमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है।बस्तर डीआईजी सुंदराज पी का कहना कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा हैसीआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है बताया जा रहा है कि किस्टाराम कैंप से 212 बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी। तभी करीब साढ़े सात बजे सुबह नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 150 की संख्या में नक्सली वहां पर थे। उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान नक्सलियों ने कई विस्फोट किए। नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। शुरुआती दौर में पुलिस की ओर से दावे किए ज

भाजपा के बदलाव यात्रा का शुभारंभ

सीतापुर  शानू गुप्ता आज दिनाँक 11/03/2018 को सीतापुर विधानसभा के बतौली मण्डल में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशमंत्री श्री अनुराग सिंह देव(जनसंपर्क पदयात्रा प्रभारी) के नेतृत्व में बतौली के मा गायत्री मन्दिर में पूजा अर्चना कर जनसंघ के समय के 95 वर्षीय वयोवृद्ध हरिनारायण यादव जी का आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुभारंभ की गई।ये यात्रा बतौली के बिजापारा, बग़ीचापारा, कुनकुरी, पटेलपारा, चारपारा,शिलमा,मझापारा शांतिपारा,पोपरेंगा में आज पदयात्रा में संपर्क किया गया इस पदयात्रा में प्रो.गोपाल राम,राजाराम भगत,प्रभात खलखो,अशोक गुप्ता,लेखराज अग्रवाल,जीतेश्वर पाठक,बसंत सिंह,सूरज यादव,रोशन गुप्ता,श्रीमती प्रभावती सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष सीतापुर,देवनाथ उंजन, श्रीमती निमा मिस्त्री,भाजपा जिला मंत्री शारदा पैंकरा,देवनाथ सिंह,विश्वनाथ यादव,दिमन यादव,हीरालाल सिंह,अनिमेष अग्रवाल, कलम लकड़ा,ईश्वर यादव,नरेंद्र पैंकरा,हरि गुप्ता,मोंटी,नीलकंठ,अनुज एक्का,अमित गुप्ता,निरंजन रॉय,अनुज तिवारी,मनोज गुप्ता,मनोज कंसारी सहित सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। अनुराग सिंह देव जी ने नरेंद्र मोदी सरकार कि योजनाओं की

जुआ पकड़ना या पुलिस की कमाई खंडगवा चौकी का मामला

प्रतापपुर खंडगवा जुआ एक्ट जो शुरू से विवादित रही है पुलिस के कमाई का साधन बनता नजर आ रहा है ऐसा ही एक मामला प्रतापपुर क्षेत्र के चौकी खंडगवा मैं देखने को आया जिसमें 2 दिन पूर्व एक मामला दर्ज किया गया जिसमें चार आरोपी की गिरफ्तारी की गई लेकिन गिरफ्तारी होने वाले आरोपियों के पास से बरामद पैसा पूरी तरह से प्रदर्शित ना करते हुए बहुत ही कम पैसा प्रदर्शित किया गया है जिसमें कार्यवाही होने वाले आरोपियों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि पुलिस द्वारा पैसे ज्यादा बरामद किए गए लेकिन कोर्ट में बहुत ही कम प्रदर्शित किया गया है आखिर वह पैसा गया तो गया कहां प्रतापपुर विकासखंड के चौकी खंडवा में तत्काल में या मामला प्रदर्शित हुआ है कि ग्राम बुझा में 2 दिन पूर्व जुआ का मामला सामने आया जिसमें चार आरोपी धाराएं लेकिन उनके ऊपर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में 4100 रुपए पुलिस द्वारा प्रदर्शित किया गया है लेकिन आरोपियों का यह कहना है कि पुलिस द्वारा लगभग ₹50000 उन से वसूला गया क्या ₹50000 में से 4100 प्रदर्शित करना तर्कसंगत बात है क्या बाकी की राशि जमीन खा गई या आसमान निगल गया पुलिसिया कार्रवाई इस सं

अज्ञात कारणों से युवक ने की आत्महत्या

सरगुजा सीतापुर रिपोर्ट शानू गुप्ता      बनेया सीतापुर अज्ञात कारणों से कल एक युवक जहर का सेवन कर आत्महत्या कर लिया  मृतक का नाम जवाहिर पिता नाथूराम गोड 40 वर्ष है ।वह प्रतापगढ़ प्रतिदिन कार्य करता था। सुबह 4 के बीच घर छोड़कर कार्य के लिए चला जाता था शाम को वापस आता था। उस दिन वह सुबह 3 बजे के लगभग घर से निकल कर बाहर से दरवाजा बंद कर चला गया। दोपहर के लगभग 4 बजे किसी ग्रामवासी द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि वह राजाराम यादव के खेत में सोया हुआ पड़ा है।तब परिजनों  एवं ग्रामीणों द्वारा जाकर देखा गया  तो  उसे  जहर सेवन करने से  मृत पाया गया। थाना सीतापुर को सूचना दी गई सूचना पर मौके पर विवेचक घनश्याम यादव  द्वारा जांच किया गया जिसमें जवाहिर पावले के बगल में पढ़े विल्बो जहर एवं गिलास के पाए जाने पर जहर सेवन से मृत्यु होना प्रतीत होना पाया गया। परिजनों से पूछने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी ना होना बताया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर  लाश को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेजा गया  व आगे की जांच हेतु  कार्रवाई की गई  ।

नहीं थम रही विद्युत विभाग की मनमानी पुलिस कार्रवाई लगभग नहीं

कुनकुरी शानू गुप्ता. क्षेत्र में विद्युत विभाग की मनमानी की कहानी  रोज नए उजागर हो रहे हैं कल पुनः एक महिला द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत की गई है की उसके घर का विद्युत कनेक्शन काफी समय से बंद है लेकिन फिर भी विद्युत विभाग द्वारा लंबा चौड़ा बिल उसे थमा दिया जाता है और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से करने पर अधिकारी द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है इस प्रकार के 2मामले थाने में आ चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस कार्रवाई लगभग 0 दिखाई दे रही है ज्ञात हो गत दिनों क्षेत्र के प्रकाश मिश्रा द्वारा विद्युत विभाग की लापरवाही एवं संबंधित अधिकारी के व्यवहार को लेकर थाने में शिकायत की गई थी कि विभाग द्वारा मनमानी करते हुए उनके पास उपयोग से ज्यादा बिल थमा दिया गया है अभी इस मामले में कार्रवाई हो ही नहीं पाई थी कि एक नया मामला प्रकाश में आया है इसी क्षेत्र के एक महिला द्वारा कल थाने में शिकायत की गई है कि विभाग द्वारा उसके पास काफी समय से बंद पड़े विद्युत कनेक्शन का एक लंबा चौड़ा बिल उसे थमा दिया गया है और महिला द्वारा जब इसकी शिकायत विद्युत विभाग को की गई तो वहां के संबंधित अधिकारी ने

उपभोक्ता एवं विद्युत विभाग के उधेड़बुन में फसी पुलिस

कुनकुरी शानू गुप्ता आज शहर के प्रतिष्ठित नागरिक द्वारा एक आवेदन थाना में दिया गया जिसमें विद्युत विभाग की भारी लापरवाही देखने को आई विद्युत विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिल जो आम जनता को थमा दिया जाता है बाद में उनकी गलती साबित होने पर पैसा वापस करने की कवायद की जाती है इसी को लेकर आज कुनकुरी थाना में  एक मामला देखने को आया जहां  आवेदक के ऊपर  विद्युत बिल भुगतान को  लेकर  काफी  जद्दोजहद  एवं  विभाग द्वारा  बदतमीजी या  की गई जिस से परेशान होकर  आवेदक ने  पुलिस के शरण में जाना  उचित समझा आवेदन देने के बाद विभाग के ऊपर कोई कारवाई नहीं हो पाई है अब देखना यह है की थानेदार साहब द्वारा कब तक इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का रुख दिया जाता है

वादों के साथ चक्का जाम का समापन

सरगुजा सीतापुर शानू गुप्ता. सीतापुर मार्ग जो चिरकाल से अपने खराब होने को लेकर चर्चित रहा है आज जब भाजपा सरकार द्वारा काफी तामझाम कर कर इस सड़क को सुधारने की कवायद की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा कार्य के लिए मनोनीत एजेंसी CBR की कार्यप्रणाली को देखते हुए ऐसा  लगता है कि यह सड़क भविष्य में भी चिरकाल के भाति उम्मीदों की सड़क ही बनकर रह जाएगी  इस कार्य प्रणाली को देखते हुए स्थानीय विधायक अमरजीत भगत ने आज पहल करते हुए चक्का जाम का आयोजन किया इस आयोजन में काफी मात्रा में जनसमूह एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए  आज विधायक अमरजीत भगत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सूआरपारा  एनएच-43 रायगढ़ अंबिकापुर रोड में चक्का जाम किया गया। इससे पहले विधायक अमरजीत भगत के द्वारा चक्का जाम किया गया था। ज्ञात हो यह चक्का जाम बार बार अधूरे रोड को लेकर किया जा रहा है रोड के खराब स्थिति लोगों के मुसीबत एवं दुर्घटना का वजह बन गया है। जिसके कारण बार-बार चक्का जाम आंदोलन विधायक के द्वारा किया जा रहा है । चक्का जाम स्थगित करवाने के लिए SDM साहब एवं इंजीनियर के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया जिसमें 15/ 3/2018 से

काम ना करने वाली कंपनी के खिलाफ चक्का जाम

सीतापुर शानू गुप्ता. बहुत चर्चित एवं निर्माणाधीन अंबिकापुर से पत्थलगांव मार्ग जो शुरुआत से ही विवादों में घिरा हुआ है यह कार्य अपने समयावधि मैं पुराना होने से काफी दिक्कतों एवं समस्याओं का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है कार्य कर रही कंपनी ने काफी समय से अपना कार्य बंद कर रखा है। जी बी आर जिसे अंबिकापुर पत्थलगांव मार्को बनाने का कार्य दिया गया था लेकिन कंपनी ने कार्य को सुचारू रूप से ना करते हुए कार्य को बंद कर दिया एवं पूरी सड़क को खोदकर और भी जर्जर अवस्था में ल ला दिया इस कंपनी द्वारा काफी लोगों का पैसा जो निर्माण कार्य में लगे थे उसे भी गबन करने का आरोप लग रहा है इसे देखते हुए स्थानीय विधायक अमरजीत भगत ने कल 5 तारीख  सोमवार को इस मार्ग में चक्का जाम करने का एलान किया है अब देखना यह है माननीय विधायक के इस सराहनीय कदम से कंपनी के ढर्रे में कोई बदलाव आता है या नहीं