Skip to main content

सरगुजा कलेक्टर ने कृषि एवं उद्यान विभाग को दिया दिशा निर्देश



जगन्नाथ पंडा अम्बिकापुर 13 सितंबर 2021/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने  सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि एवं उद्यान विभाग के जिला अधिकारियों के साथ विकासखण्ड स्तर के मैदानी अमलों की बैठक ली। करीब 4 घंटे चली मैराथन बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, मॉडल गोठान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तथा गोठानों में संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में समीक्षा के दौरान वर्मी खाद निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण बतौली जनपद के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।
   कलेक्टर श्री झा ने जिले के सभी चिन्हांकित आदर्श गोठान में चल रहे आयमूलक गतिविधियों, गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी खाद निर्माण, नेपियर घास, फेंसिंग, वृक्षारोपण, रीपा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी गोठानों मे वर्मी टांका भराई तथा वर्मी खाद विक्रय के बारे में सभी जनपद सीईओ, एसएडीओ को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इन सभी घटकों  का गोधन न्याय योजना एप्प में नियमित ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित कराने तथा प्रतिदिन के गोबर खरीदी की जानकारी अद्यतन कराने कहा। उन्होंने  वर्मी खाद निर्माण को गंभीरतापूर्वक लेते हुए कृषि विभाग के उप संचालक श्री एमआर भगत को गोधन न्याय योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकरी- कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ पर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
     कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से बाड़ी विकास के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बाड़ी के माध्यम से समूह को प्रतिदिन एक निश्चित आय होना चाहिए। इसके लिये बाड़ी में मल्टीलेयर फार्मिंग करें। सभी गोठानों को ड्रिप सिंचाई के लिए पहले से ही संसाधन उपलब्ध करा दिया गया है। इन संसाधनों का उपयोग करते हुए बाड़ी विकास को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि नर्सरी में ऐसे पौधे तैयार करें जिसकी कमर्शियल वैल्यू हो। इसके लिए कार्ययोजना तैयार करे ताकि आत्मनिर्भर गोठान के रूप में विकसित हो सकें।
     कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के तहत मजदूरों के पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा इस योजना का प्रचार-प्रसार करें। सभी जनपद मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय में फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से लोगों को योजना के बारे में जागरूक करें। भूमिहीन कृषि मजदूरों का पंजीयन 1 सितंबर से ग्राम स्तर पर किया जा रहा है जो 30 नवम्बर 2021 तक चलेगा। आवेदन प्राप्त होने पर उसे तहसील कार्यालय में जनपद के माध्यम से भेजा जाएगा। इसके पश्चात उसका सत्यापन कार्य तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार के द्वारा किया जाएगा।
   बैठक में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री यशपाल प्रेक्षा, उप संचालक कृषि श्री एमआर भगत, उप संचालक उद्यान श्री केएस पैकरा, जनपद सीईओ, एस.ए.डी.ओ, डीपीएम, बीपीएम, सहित उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

E.e. Pmgsy jaspur 

ब्रेकिंग. बस का ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला

राजपुर. स्वर्ण मिश्रा. आज सुबह छाबड़ा बस जो अंबिकापुर से चांदो जाती है उस बस का अचानक राजपुर बस स्टैंड में ब्रेक फेल हो गया बस में यात्री खचाखच भरे हुए थे बस खड़ी होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक CG 15 एबी 0 511 जो कि अंबिकापुर बस स्टैंड से चांदो की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस जब राजपुर बस स्टैंड पहुंची पहुंची तब चालक ने जैसे ही बस को स्टैंड में खड़ा किया तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया जिस से बस स्वयं ही पीछे जाने लगी ऐसा होता देख बस में सवार यात्री गण चीखने चिल्लाने लगे बस पीछे जाते हुए  वहां पास  खड़े पानी के टैंकर एवं  बाउंड्री से  टकराकर  रुक गई  यदि  बस का ब्रेक  स्टैंड में  फैल ना होकर  चलते हुए  फेल होती तो  एक बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी  बस संचालकों द्वारा  बस के  फिटनेस के ऊपर  कितना ध्यान दिया जाता है इस घटना से  सामने आ चुका है। आरटीओ द्वारा की जाती है फिटनेस की जांच इस तरह की घटनाओं से आरटीओ द्वारा समय-समय पर की जाने वाली फिटनेस की जांच  पर सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है इस तरह के कोई कंडम बसें सड़कों पर दौड़ती नजर

पूर्व विवादित शराब दुकान में सघन जांच

अजय ठाकुर .. शुरू से ही विवादों में रहा गंगा पुर शराब दुकान जिस के समीप में सटा हुआ रोजगार कार्यालय जोकि युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ पंजीयक कार्यालय है जहां उपस्थित शराब दुकान शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है जहां के आसपास के रहवासी एवं दुकान संचालक वहां शराब परोसने से लेकर अपना बैठाकर पिलाना एवं चखना बेचना को अपनी उपार्जन की मूल साधन बना चुके थे इसकी शिकायतें लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी शिकायतों के अंबार लगने के बाद आज आबकारी विभाग एवं गांधी नगर थाना के द्वारा सामूहिक कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानों को बंद कराया गया एवं समझाइश दी गई कि यहां बैठा कर शराब का सेवन नहीं करने दे इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की सामानों की जब्ती कार्रवाई नहीं की गई जब पुलिस  एवं आपकारी के संयुक्त टीम पहुंची तब तक वह आस-पास बैठकर शराब सेवन कर रहे हैं शराबी नदारद हो चुके थे