Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

पूर्व विवादित शराब दुकान में सघन जांच

अजय ठाकुर .. शुरू से ही विवादों में रहा गंगा पुर शराब दुकान जिस के समीप में सटा हुआ रोजगार कार्यालय जोकि युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ पंजीयक कार्यालय है जहां उपस्थित शराब दुकान शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है जहां के आसपास के रहवासी एवं दुकान संचालक वहां शराब परोसने से लेकर अपना बैठाकर पिलाना एवं चखना बेचना को अपनी उपार्जन की मूल साधन बना चुके थे इसकी शिकायतें लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी शिकायतों के अंबार लगने के बाद आज आबकारी विभाग एवं गांधी नगर थाना के द्वारा सामूहिक कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानों को बंद कराया गया एवं समझाइश दी गई कि यहां बैठा कर शराब का सेवन नहीं करने दे इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की सामानों की जब्ती कार्रवाई नहीं की गई जब पुलिस  एवं आपकारी के संयुक्त टीम पहुंची तब तक वह आस-पास बैठकर शराब सेवन कर रहे हैं शराबी नदारद हो चुके थे 

वित्तीय अनियमितता के चलते सिविल सर्जन निलंबित

पत्थलगांव/रायपुर।  जशपुर के पत्थलगांव में सिविल सर्जन डॉ. एफ खाखा को निलंबित किया गया है। दरअसल 12 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोप में डॉ.खाखा को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि अस्पताल में चिकित्सा सामाग्री खरीदी में हुए फर्जीवाड़े मामले में शिकायत की गई थी। आदेश के मुताबिक डॉ. एफ खाखा के निलंबन के बाद अब डॉ. आर केरकेट्टा को सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है।