Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

फजसघजषोशसचक

जचफठशोषसजोसोवढषजशघचषजोनक

दर्दनाक हादसा, घर जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने दी मौत

मितेश केशरी न्यूज़ ब्यूरो  रामानुजगंज- दर्दनाक हादसा, घर जा रहे बाइक सवार युवक को ट्रक ने दी मौत युवक को टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर हो गया फरार, लोगों ने पहुंचाया था अस्पताल  रामानुजगंज से लगे ग्राम भंवरमाल का एक युवक शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे बाइक से रामानुजगंज से वापस अपने गांव जा रहा था। रास्ते में पहाड़ी माई मंदिर के समीप ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, 108 के आने में देर होने की वजह से स्थानीय लोग उसे बाइक में ही बैठाकर अस्पताल ले गए। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से लगे ग्राम भंवरमाल निवासी 23 वर्षीय अरुण एक्का पिता विजयन एक्का शुक्रवार को बाइक से किसी काम से रामानुजगंज आया था। शाम लगभग 5 बजे वह घर जाने के लिए निकला। वह बलरामपुर मार्ग पर रामानुजगंज से निकला ही था कि पहाड़ी माई मंदिर के समीप ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने तत्काल संजीवनी 108 को सूचन

ग्रामीण_दंगल खेल स्पर्धा के पांचवे चरण का समापन किया गया.

आज #भटगांव_विधानसभा के बिहारपुर में पुलिस थाना के बगल में #ग्रामीण_दंगल खेल स्पर्धा के पांचवे चरण का समापन किया गया. आयोजन के दौरान लगभग 1800 दर्शक व खिलाड़ी मैदान में उपस्थित रहे. दिनांक 14 और 15 सितम्बर को लटोरी के दशहरा मैदान में ग्रामीण दंगल स्पर्धा के अंतिम चरण का आयोजन किया जाएगा.

क्रिकेट पकड़ाया

अंबिकापुर आज घड़ी चौक के समय सवारी करना पड़ता है

जितेंद्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

 बलरामपुर रामानुजगंज मितेश केसरी.छत्तीसगढ़ श्रमजीवी संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी के आदेशानुसार तथा प्रदेश महासचिव विशव दीपक राई,श्री  राम बरनवाल  निदेश पर जिला अध्यक्ष श्री मितेश केशरी के उपस्थित में  कुसमी ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का कायकारी ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस नियुक्ति के समय काफी संख्या में स्थानीय पत्रकारो ने अपनी उपस्थिति एवं सहमति दर्ज कराई भाई जितेंद्र से अपेक्षा है कि अपने कार्य का निर्वहन सुचारू रूप से एवं निष्पक्षता से करेंगे।

ब्रेकिंग मानव तस्करों से पुत्र को आजाद कराना पड़ा महंगा पिता की हो गई मौत

रामानुजगंज ब्यूरो रिपोर्ट मितेश केसरी. मानव तस्करों से अपने पुत्र को छुड़ाना एक पिता को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी रामानुजगंज क्षेत्र में 2 दिन पूर्व मानव तस्करों द्वारा एक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीटकर जान ले ली गई घटना इतनी दर्दनाक सुनने एवं देखने वालों की रोंगटे खड़े कर देने लायक है रामानुजगंज क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाले सनावल थाना के प चावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगरू निवासी एक युवक को जबरदस्ती कार्य कराने की मंशा से मानव तस्करों द्वारा अपहृत कर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था जिस से व्यथित उसके पिता द्वारा मानव तस्करों से संघर्ष के दौरान उसकी मृत्यु हो गई जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया निवासी विवेक मिश्रा के कहने पर उसके दो दलाल नारायण 30 वर्ष एवं रामप्रसाद 30 वर्ष दोनों ग्राम पंचायत पहुंचे एवं ग्राम निवासी कमलेश को अपहृत कर अपने साथ ले जाने लगे जिससे व्यथित उसके पिता मान साय द्वारा उन लोगों का रास्ता रोकने की कोशिश की गई जिस वक्त आरोपी शराब का सेवन कर रहे थे जिस कारण विवाद बढ़ने लगा जिससे आरोपियों ने लाठी-डंडे एवं हाथ मुकेश से मार कर अपहृत पुत्र के पित

तेज रफ्तार बाइक ने ली साइकिल सवार की जान

 रामानुजगंज ब्यूरो रिपोर्ट मितेश केसरी. आज दोपहर रामानुजगंज मुख्य मार्ग में तातापानी के समीप एक मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति की ठोकर मार कर जान ले ली मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित गति से जा रहा था ऐसा बताया जा रहा है आज करीब दोपहर 2:00 बजे के आसपास साइकिल सवार लक्ष्मण मरावी जो किसी कार्यवश तातापानी मुख्य मार्ग से जा रहा था जिसे पीछे से मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित गति से आ रहे शाहजहां अंसारी ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई घटना के बाद रामानुजगंज थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 e5226 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तेज रफ्तार ट्रक ने ली मासूम की जान

 रामानुजगंज ब्यूरो मितेश केसरी.

दर दर भटकने को मजबूर अन्नदाता बैंक की बेरुखी ने मजबूर किया।।

रामानुजगंज. ब्यूरो मितेश केसरी. सहकारी बैंक मर्यादित अंबिकापुर के अधीनस्थ शाखा रामानुजगंज में किसानों का अपना ही पैसा लेने के लिए रोज खाता लग रहा है लेकिन बैंक अन्नदाताओं को उनका ही पैसा समय पर दे पाने के लिए असमर्थ नजर आ रहा है इस मामले में बैंक कर्मचारी अधिकारी भी कुछ भी कहने से कनकी काट रहा है या सही सही जवाब नहीं दे रहा है इस कारण क्षेत्र के अन्नदाता रोज बैंकों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं शाखा रामानुजगंज के अंतर्गत आने वाले भंवर माल समिति. त्रीकुंडा . सामराज. कामेश्वर पुर. रामचंद्रपुर .महावीर गंज .समिति के हजारों की संख्या में किसानों द्वारा तत्कालीन वर्ष अपने द्वारा उपार्जित धान को बेचा गया लेकिन किसानों के अपेक्षानुरूप उन्हें तत्काल उनका पैसा हाथ में ना मिलकर रोज बैंक के चक्कर लगाने के रूप में तब्दील हो गया है ऐसा मामला रामानुजगंज सहकारी बैंक के सामने रोज देखने को आ रहा है जहां हजारों की संख्या में किसान अपना ही पैसा लेने के लिए कड़ी धूप में लाइन लग रहे हैं लेकिन शाम ढलते उनके हाथ में कुछ नहीं आ रहा है जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दायरे में 50 से 8 किलोमीटर के किसान आते ह

आज कुछ संपादकीय से संपादक के दिल से

अंबिकापुर आज का युवा वर्ग और सम्मानित वर्ग या बुजुर्ग वर्ग क्या आपस में तालमेल बिठाने में सफल हो पाया है बुजुर्गों के हिसाब से युवा वर्ग पूरी तरह से स्वतंत्र एवं निश्चिंत माना जाता रहा है लेकिन इस विचार को क्या युवा वर्ग स्वीकार करता है युवा द्वारा या विचारधारा बनाई जाती है कि हमारे द्वारा किया जाने वाला कार्य पूरी तरह से सही एवं अंग्रेजी में कहें तो परफेक्ट है लेकिन युवा वर्ग एवं बुजुर्ग वर्ग के बीच की जो कड़ी है या जो विचारधारा है उसको लेकर सोचें तो क्या तो कौन सही है कौन गलत है आइए आज इसी बात पर एक चर्चा हो जाए आज का युवा वर्ग आईटी सेक्टर जो पूरी तरह से हमारे समाज को अपने दायरे में ले चुका है आज हम अपनी सूचना एवं संवेदनाएं आपस में आईटी सेक्टर के जरिए ही प्रदर्शित करते हैं या तो या कहें कि हम आईटी सेक्टर के गुलाम हो चुके हैं आज हमारे पास इतना समय नहीं है की हम किसी व्यक्ति विशेष के पास बैठकर उसके सुख-दुख जान सके या अपने सुख दुख का पुलिंदा उसे सुना सके आज हमारी जीवन शैली इतनी व्यस्त या कहें अस्त व्यस्त हो चुकी है कि हम अपने सोच को ही सही मानने को अपनी विचारधारा बना चुके हैं और इस

अविभाजित सरगुजा क्या एक बार फिर नक्सल प्रभावित

 सरगुजा हाल में हुए घटना को देखते हुए ऐसा लगता है इस सरगुजा जो अविभाजित आज भी है उसमें नक्सलियों की घुसपैठ पुनः जारी हो चुकी है जो घटना घटित हुई उसे देखकर नहीं लगता है आज भी हमारा सरगुजा पूरी तरह से सुरक्षित है पुलिस द्वारा अभी तक अपहृत इंजीनियर एवं ठेका कर्मचारी का पता नहीं लग पाया है इससे सरगुजा वासी भैया उम्मीद लगा सकते हैं इस सरगुजा कहां तक सुरक्षित है आप कहां तक असुरक्षित छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरगुजा जिला को पूरी तरह से नक्सल प्रभाव से मुक्त करार दे दिया गया था लेकिन हाल मुकाम में हुई घटना पूरी तरह से इस दावा को नकारते हुए या ध्वस्त करते हुए सामने आई है जिस में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी शासन को दवा के रूप में साबित किया है या ठेंगा दिखाया है शासन द्वारा इन बीहड़ों में विकास और उत्थान को को लेकर निर्माण कार्य तो चालू कराया गया लेकिन सुरक्षा के इंतजाम इतने कमजोर की कभी भी कोई भी घटना घट सकती है इस सुरक्षा इंतजाम की पूरी पोल खोल दी नजर आ रही या घटना जिसमें ठेकेदार के संयंत्र से लेकर ठेका कर्मी एवं इंजीनियर को खुलेआम अगवा कर लिया गया लेकिन अभी तक राज्य के चौकीदार का कोई बयान साम

शहर के B.Ed कॉलेज बेलगाम या यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए लगाम से दूर

अंबिकापुर आज राज्य शासन द्वारा काफी कवायद  एवं जद्दोजहद करते हुए छत्तीसगढ़ के शिक्षकों  को प्रशिक्षित करने की जो एक अभियान जारी की गई है इस अभियान में भी कमीशनखोरी ने अपनी पैठ जमाने से कोई कसर नहीं छोड़ी है जैसा कि एक मामला सामने आया था कि एक तथाकथित B.Ed कॉलेज द्वारा एक गर्भवती महिला को जबरन नचाया जा रहा था जिसे देख कर शहर के लोगों को B.Ed कॉलेज के प्रति एक ऐसा चलचित्र सामने आया था जिसे देख कर शहर में चल रहा है शिक्षा के व्यापार का एक घिनौना सच लेकिन क्या इस बाजार में सिर्फ यही एक सच है लेकिन शिक्षा का व्यापार कहां तक सरगुजा यूनिवर्सिटी में फैला हुआ है इसके बारे में अगर गहराई तक जाया जाए तो सच्चाई कुछ अलग ही स्वरुप बनाती नजर आती है आज जहां पूरा शहर कहें या पूरा देश शिक्षा के व्यापार से पूरी तरह से ग्रसित है आज जहां लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने के प्रति गंभीर होते चले जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक चेहरा ऐसा है जो इस गंभीरता को गंभीरता से लेते हुए अपने व्यापार को एक ब्लैक मेलिंग का धंधा बनाते हुए आगे बढ़ता नजर आ रहा है जिसमें हमारे समाज के एवं शासन के आला अधिकारी पूरी तरह से

ब्रेकिंग. बस का ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला

राजपुर. स्वर्ण मिश्रा. आज सुबह छाबड़ा बस जो अंबिकापुर से चांदो जाती है उस बस का अचानक राजपुर बस स्टैंड में ब्रेक फेल हो गया बस में यात्री खचाखच भरे हुए थे बस खड़ी होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक CG 15 एबी 0 511 जो कि अंबिकापुर बस स्टैंड से चांदो की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस जब राजपुर बस स्टैंड पहुंची पहुंची तब चालक ने जैसे ही बस को स्टैंड में खड़ा किया तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया जिस से बस स्वयं ही पीछे जाने लगी ऐसा होता देख बस में सवार यात्री गण चीखने चिल्लाने लगे बस पीछे जाते हुए  वहां पास  खड़े पानी के टैंकर एवं  बाउंड्री से  टकराकर  रुक गई  यदि  बस का ब्रेक  स्टैंड में  फैल ना होकर  चलते हुए  फेल होती तो  एक बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी  बस संचालकों द्वारा  बस के  फिटनेस के ऊपर  कितना ध्यान दिया जाता है इस घटना से  सामने आ चुका है। आरटीओ द्वारा की जाती है फिटनेस की जांच इस तरह की घटनाओं से आरटीओ द्वारा समय-समय पर की जाने वाली फिटनेस की जांच  पर सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है इस तरह के कोई कंडम बसें सड़कों पर दौड़ती नजर

पकड़ा गया भालू

अंबिकापुर कल से भय का पर्याय बना जंगली भालू अंततः वन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पकड़ा गया भालू को पहले बेहोश किया गया तब उसे पकड़ा गया शहर में घुसे भालू को 12 घंटे के रेस्क्यू के बाद ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर पकड़ा गया। अम्बिकापुर के महुआपारा में प्रवेश किये भालू को अम्बिकापुर के पशुचिकित्सक् डॉ सी.के .मिश्रा, द्वारा डार्ट कर पकड़कर केज में में कर दिया गया। भालू को स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा किये ट्रेंकुलाइज करने का यह पहला प्रयास था। डॉ सी.के.मिश्रा , डॉ जड़िया एवम डॉ चन्दन पशु चिकित्सक के बेच मेट हैं, वे अपने अपने क्षेत्र में वन्य प्राणी प्रबन्धन में व्यस्त थे ।, इसलिए उनके सतत सम्पर्क में रहकर यह सफ़लता मिली। डॉ मिश्रा को सरगुजा के सीसीएफ केके विसेन ने 1000 की राशि तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है।इस ऑपरेशन के नेतृत्व सी. एस तिवारी, मुख्य वन सरक्षक वन्यप्राणी एवम फील्ड डारेक्टर एलिफेंट रिजर्व तथा श्रीमती प्रियंका पांडेय वन मण्डलाधिकारी अम्बिकापुर ने किया। अम्बिकापुर में स्थानीय ट्रेकुलाइजेशन टीम तैयार हो चुकी हैं।। भालू को तमोर पिंगला अभ्यारण में भा

शानू गुप्ता को दांपत्य जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं शुभ विवाह

 सीतापुर .खबर प्रदेश की टीम द्वारा आज हमारे सीतापुर संवाददाता शानू गुप्ता के दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर कोटि कोटि बधाई प्रदान की जा रही है एवं यह शुभकामना की जा रही है की उनका जीवन खुशहाल बना रहे

शहर में पहुंचा भालू वन अमला जूटा पकड़ने में

अंबिकापुर आज सुबह एक जंगली भालू जंगल से भटककर शहर में विचरण करता हुआ नवापारा में स्थित एक खेत  छोटी झाड़ियों में जा छिपा है उचित संसाधन ना होने के कारण वन विभाग  अभी तक भालू को पकड़ पाने में सफलता हासिल नहीं कर पाया है स्थानीय लोगों में भालू के आने से भय एवं कोतूहल का वातावरण बना हुआ है बिलासपुर से आ रही रेस्क्यू टीम द्वारा भालू को पकड़ने की बात कही जा रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक टीम जगह पर नहीं पहुंच पाई है विभाग के पास संसाधनों की कमी आए दिन जंगल से जंगली जानवर भटक कर शहर में रुक कर रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा इन जानवरों को तत्काल पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाती है इसका कारण यह है कि विभाग के पास इस प्रकार के जानवरों को पकड़ने की ना तो उचित संसाधन है एवं न हीं प्रशिक्षित व्यक्ति हैं जिससे विभाग द्वारा बार-बार बाहर से रेस्क्यू टीम बुलाई जाती है टीम को पहुंचने में काफी वक्त लग जाता है जिससे लोगों में जंगली जानवरों का भय व्याप्त रहता है।

स्मार्ट कार्ड निम्न तिथियों पर किए जाएंगे जारी

अंबिकापुर समस्त वार्डों में निम्नलिखित तिथियों पर स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे कृपया अनुरोध है समय पर पहुंचकर अपना स्मार्ट कार्ड बनवाएं

पंचायतों के भ्रष्टाचार ना जाने कब होंगे बंद

 सीतापुर शानू गुप्ता . सरकार द्वारा चाहे कई अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों के उत्थान को लेकर कई कार्य किए जा रहे हैं लेकिन पंचायतों के कमान संभालने वाले सरपंच सचिव क्या सारी योजनाओं पर कार्य सुचारू रूप से एवं पारदर्शिता से कर रहे हैं या अपनी जेब भरने में लगे हैं शासन द्वारा जारी की गई सारी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को आगे लाने एवं उत्थान करने को लेकर रहती हैं लेकिन इन योजनाओं का पीछे का जो चेहरा होता है काफी भ्रष्टाचार से नहलाया हुआ चेहरा होता है जो छोटे-छोटे कार्य ग्राम पंचायतों को विकास को लेकर किए जा रहे हैं वह कार्य आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है ऐसा ही मामला सीतापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में देखने को आया है की जनपद पंचायत के आला अधिकारियों के नाक के नीचे या यह कहें जनपद पंचायत के बहुत ही करीब के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की सीमा अपने चरम पर है योजना के अनुसार कुआं मरम्मत इंदिरा आवास तथा अन्य पंचायतों के लाभ की योजनाएं अब सरपंच सचिवों के लाभ की योजनाएं बन चुकी है क्या यह माना जाए इन योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को ना होकर तथाकथित सरप

ब्रेकिंग .राजधानी बस पुलिया से नीचे गिरी 20 लोग घायल

सरगुजा संभाग सीतापुर राजधानी बस में पुलिया के नीचे जा गिरी, चालक के फोन पर बात करने की वजह से हुई दुर्घटना…     Breaking – सीतापुर,–आज लगभग 10.30 बजे सुबह बंशीपुर से अंबिकापुर जाने वाली राजाधनी बस निकली थी, चालक के फोन से बात करने की वजह से अचानक चालक का बस पर नियंत्रण ना रहा और फिल्मी स्टाइल में काराबेल पुलिया के नीचे जा गिरी लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। दुर्घटना को देखते स्थानीय लोगों की भीड़ तुरंत घटनास्थल पर आ गई घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों के द्वारा बस से निकाला गया, और चालक घटनास्थल से फरार हो गया। लगभग 2 लोगों के हाथ टूटने की आशंका जताई जा रही है, और 20 यात्री घायल हैं, फिलहाल 108 के माध्यम से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीतापुर अस्पताल ले जाया गया है। यात्रियों का कहना यह भी हैै कि, ड्राइवर की लापरवाही की वजह से दुर्घटना हुई है, क्योंकि वह फोन पर बात कर रहा था।

शिक्षा या व्यापार

अंबिकापुर.शिक्षा का व्यवसाय करण शहर में लगभग चरम पर है एक और जहां निजी विद्यालय लोगों को जेब पर डॉका डाले हुए हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षित बनाने के नाम पर पैसों की उगाही भी की जा रही है ऐसा मामला अभी 10वीं 12वीं के ओपन परीक्षा में देखने को आ रहा है जिसमें कुछ शिक्षकों द्वारा मिलीभगत कर बच्चों को पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है यह कार्य शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के नाक के नीचे जारी है लेकिन इस पर कोई कारवाई ना करते हुए खुलेआम इस खेल को जारी रखा गया है इस तरह पैसे देकर पास हुए विद्यार्थी कल को हमारे देश के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे तो क्या करेंगे।

ब्रेकिंग .सड़क दुर्घटना दो गंभीर

सूरजपुर लटोरी. आज शाम करीब 7:00 बजे अज्ञात कार द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवक युवती को भीषण टक्कर दी गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें तत्काल इलाज हेतु अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है जिसमें दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है एवं कार सवार फरार बताया जा रहा है।

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या की कोशिश युवती की मौत

रामानुजगंज आज सुबह एक प्रेमी युगल ने कनहर नदी में खुद कर जान देने की कोशिश की जिसमें युवती की मृत्यु हो गई एवं युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है दोनो की हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया है। घटना के सम्बन्ध में सीमा अगरिया (18 वर्ष), पिता बसंत अगरिया, बलरामपुर विकाशखण्ड के जतरो ग्राम की निवासी के भाई ने बताया की आज सुबह उसे मंजय अगरिया (20 वर्ष), पिता अमर अगरिया, झारखंड के भंडरिया प्रखंड का निवासी ने फ़ोन करके रामानुजगंज में होने की जानकारी दी और लड़की को ले जाने की बात भी कही। लेकिन लड़की के भाई के आने से पहले ही दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। मौके पर ही लड़की की मौत हो गयी और लड़के की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

सीतापुर क्षेत्र में हाथियों ने तोड़ा दो घर

सरगुजा सीतापुर सीतापुर, से लगे जामझारिया मे 1 हाथियों का दल  जो करीब 5 से 7 की संख्या में है जो करीब हफ्ते भर से आस-पास के क्षेत्रों में आतंक मचा रहे हैं कल  रात गज दल ने राजेन्द्र यादव पिता रामनाथ यादव के घर मे धावा बोल दिया, और दुकान में रखे धान को निकाल कर खाये इसके बाद बगल से लगे जंगल भीतर प्रवेश कर गये। सूचना पर वन अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर पंचनामा बनाया गया। ग्रामीणों में आक्रोश सिर्फ इस बात है कि आज डिजिटल इंडिया होते हुए भी बगल गांव में बिजली होते हुए भी 1 पीढ़ी बीत गई लेकिन बिजली नई लग पाई। विद्युत व्यवस्था न रहने के वज़ह से आये दिन इसी तरह  गांव में कभी भी दतैल घुस आते हैं  जिस से ग्रामीणों में को जानमाल के नुकसान का भय बना रहता है वैसे तो इस इलाके में  हमेशा हाथियों का खतरा बना रहता है परंतु 2 वर्ष पूर्व ही  जामझरिया और बनेया में  कुल 2 लोगों को दतैलो के द्वारा पैरों से रौंद दिया गया था जिससे उनघटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई बिजली नहीं होने के कारण गांव वालों को  इस तरह की घटनाओं का सामना आए दिन करना पड़ता है। वन विभाग के द्वारा पिछले कुछ सालों में जामझरिया के इल

नक्सली हमला नौ जवान शहीद

March 13, 2018 सुकमा जिले में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट , CRPF के जवान 9 शहीद2018-03-13 छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 9 जवानों के शहीद होने की खबर है  सुकमा स्‍थित किस्‍ताराम एरिया में मंगलवार को नक्‍सलियों ने आइइडी विस्‍फोट की घटना को अंजाम दिया। इस विस्‍फोट में सीआरपीएफ के 212 बटालियन के आठ जवान शहीद हो गए। घटना में 25 से अधिक जवान घायल भी हुए हैं. जिसमें से चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है।बस्तर डीआईजी सुंदराज पी का कहना कि स्थिति का जायजा लिया जा रहा हैसीआरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है बताया जा रहा है कि किस्टाराम कैंप से 212 बटालियन की टीमें गश्त में निकली थी। तभी करीब साढ़े सात बजे सुबह नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब 150 की संख्या में नक्सली वहां पर थे। उन्होंने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। इसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान नक्सलियों ने कई विस्फोट किए। नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। शुरुआती दौर में पुलिस की ओर से दावे किए ज

भाजपा के बदलाव यात्रा का शुभारंभ

सीतापुर  शानू गुप्ता आज दिनाँक 11/03/2018 को सीतापुर विधानसभा के बतौली मण्डल में छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेशमंत्री श्री अनुराग सिंह देव(जनसंपर्क पदयात्रा प्रभारी) के नेतृत्व में बतौली के मा गायत्री मन्दिर में पूजा अर्चना कर जनसंघ के समय के 95 वर्षीय वयोवृद्ध हरिनारायण यादव जी का आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुभारंभ की गई।ये यात्रा बतौली के बिजापारा, बग़ीचापारा, कुनकुरी, पटेलपारा, चारपारा,शिलमा,मझापारा शांतिपारा,पोपरेंगा में आज पदयात्रा में संपर्क किया गया इस पदयात्रा में प्रो.गोपाल राम,राजाराम भगत,प्रभात खलखो,अशोक गुप्ता,लेखराज अग्रवाल,जीतेश्वर पाठक,बसंत सिंह,सूरज यादव,रोशन गुप्ता,श्रीमती प्रभावती सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष सीतापुर,देवनाथ उंजन, श्रीमती निमा मिस्त्री,भाजपा जिला मंत्री शारदा पैंकरा,देवनाथ सिंह,विश्वनाथ यादव,दिमन यादव,हीरालाल सिंह,अनिमेष अग्रवाल, कलम लकड़ा,ईश्वर यादव,नरेंद्र पैंकरा,हरि गुप्ता,मोंटी,नीलकंठ,अनुज एक्का,अमित गुप्ता,निरंजन रॉय,अनुज तिवारी,मनोज गुप्ता,मनोज कंसारी सहित सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। अनुराग सिंह देव जी ने नरेंद्र मोदी सरकार कि योजनाओं की

जुआ पकड़ना या पुलिस की कमाई खंडगवा चौकी का मामला

प्रतापपुर खंडगवा जुआ एक्ट जो शुरू से विवादित रही है पुलिस के कमाई का साधन बनता नजर आ रहा है ऐसा ही एक मामला प्रतापपुर क्षेत्र के चौकी खंडगवा मैं देखने को आया जिसमें 2 दिन पूर्व एक मामला दर्ज किया गया जिसमें चार आरोपी की गिरफ्तारी की गई लेकिन गिरफ्तारी होने वाले आरोपियों के पास से बरामद पैसा पूरी तरह से प्रदर्शित ना करते हुए बहुत ही कम पैसा प्रदर्शित किया गया है जिसमें कार्यवाही होने वाले आरोपियों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि पुलिस द्वारा पैसे ज्यादा बरामद किए गए लेकिन कोर्ट में बहुत ही कम प्रदर्शित किया गया है आखिर वह पैसा गया तो गया कहां प्रतापपुर विकासखंड के चौकी खंडवा में तत्काल में या मामला प्रदर्शित हुआ है कि ग्राम बुझा में 2 दिन पूर्व जुआ का मामला सामने आया जिसमें चार आरोपी धाराएं लेकिन उनके ऊपर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में 4100 रुपए पुलिस द्वारा प्रदर्शित किया गया है लेकिन आरोपियों का यह कहना है कि पुलिस द्वारा लगभग ₹50000 उन से वसूला गया क्या ₹50000 में से 4100 प्रदर्शित करना तर्कसंगत बात है क्या बाकी की राशि जमीन खा गई या आसमान निगल गया पुलिसिया कार्रवाई इस सं

अज्ञात कारणों से युवक ने की आत्महत्या

सरगुजा सीतापुर रिपोर्ट शानू गुप्ता      बनेया सीतापुर अज्ञात कारणों से कल एक युवक जहर का सेवन कर आत्महत्या कर लिया  मृतक का नाम जवाहिर पिता नाथूराम गोड 40 वर्ष है ।वह प्रतापगढ़ प्रतिदिन कार्य करता था। सुबह 4 के बीच घर छोड़कर कार्य के लिए चला जाता था शाम को वापस आता था। उस दिन वह सुबह 3 बजे के लगभग घर से निकल कर बाहर से दरवाजा बंद कर चला गया। दोपहर के लगभग 4 बजे किसी ग्रामवासी द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि वह राजाराम यादव के खेत में सोया हुआ पड़ा है।तब परिजनों  एवं ग्रामीणों द्वारा जाकर देखा गया  तो  उसे  जहर सेवन करने से  मृत पाया गया। थाना सीतापुर को सूचना दी गई सूचना पर मौके पर विवेचक घनश्याम यादव  द्वारा जांच किया गया जिसमें जवाहिर पावले के बगल में पढ़े विल्बो जहर एवं गिलास के पाए जाने पर जहर सेवन से मृत्यु होना प्रतीत होना पाया गया। परिजनों से पूछने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी ना होना बताया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर  लाश को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेजा गया  व आगे की जांच हेतु  कार्रवाई की गई  ।

नहीं थम रही विद्युत विभाग की मनमानी पुलिस कार्रवाई लगभग नहीं

कुनकुरी शानू गुप्ता. क्षेत्र में विद्युत विभाग की मनमानी की कहानी  रोज नए उजागर हो रहे हैं कल पुनः एक महिला द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत की गई है की उसके घर का विद्युत कनेक्शन काफी समय से बंद है लेकिन फिर भी विद्युत विभाग द्वारा लंबा चौड़ा बिल उसे थमा दिया जाता है और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारी से करने पर अधिकारी द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है इस प्रकार के 2मामले थाने में आ चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस कार्रवाई लगभग 0 दिखाई दे रही है ज्ञात हो गत दिनों क्षेत्र के प्रकाश मिश्रा द्वारा विद्युत विभाग की लापरवाही एवं संबंधित अधिकारी के व्यवहार को लेकर थाने में शिकायत की गई थी कि विभाग द्वारा मनमानी करते हुए उनके पास उपयोग से ज्यादा बिल थमा दिया गया है अभी इस मामले में कार्रवाई हो ही नहीं पाई थी कि एक नया मामला प्रकाश में आया है इसी क्षेत्र के एक महिला द्वारा कल थाने में शिकायत की गई है कि विभाग द्वारा उसके पास काफी समय से बंद पड़े विद्युत कनेक्शन का एक लंबा चौड़ा बिल उसे थमा दिया गया है और महिला द्वारा जब इसकी शिकायत विद्युत विभाग को की गई तो वहां के संबंधित अधिकारी ने

उपभोक्ता एवं विद्युत विभाग के उधेड़बुन में फसी पुलिस

कुनकुरी शानू गुप्ता आज शहर के प्रतिष्ठित नागरिक द्वारा एक आवेदन थाना में दिया गया जिसमें विद्युत विभाग की भारी लापरवाही देखने को आई विद्युत विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिल जो आम जनता को थमा दिया जाता है बाद में उनकी गलती साबित होने पर पैसा वापस करने की कवायद की जाती है इसी को लेकर आज कुनकुरी थाना में  एक मामला देखने को आया जहां  आवेदक के ऊपर  विद्युत बिल भुगतान को  लेकर  काफी  जद्दोजहद  एवं  विभाग द्वारा  बदतमीजी या  की गई जिस से परेशान होकर  आवेदक ने  पुलिस के शरण में जाना  उचित समझा आवेदन देने के बाद विभाग के ऊपर कोई कारवाई नहीं हो पाई है अब देखना यह है की थानेदार साहब द्वारा कब तक इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का रुख दिया जाता है

वादों के साथ चक्का जाम का समापन

सरगुजा सीतापुर शानू गुप्ता. सीतापुर मार्ग जो चिरकाल से अपने खराब होने को लेकर चर्चित रहा है आज जब भाजपा सरकार द्वारा काफी तामझाम कर कर इस सड़क को सुधारने की कवायद की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा कार्य के लिए मनोनीत एजेंसी CBR की कार्यप्रणाली को देखते हुए ऐसा  लगता है कि यह सड़क भविष्य में भी चिरकाल के भाति उम्मीदों की सड़क ही बनकर रह जाएगी  इस कार्य प्रणाली को देखते हुए स्थानीय विधायक अमरजीत भगत ने आज पहल करते हुए चक्का जाम का आयोजन किया इस आयोजन में काफी मात्रा में जनसमूह एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए  आज विधायक अमरजीत भगत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा सूआरपारा  एनएच-43 रायगढ़ अंबिकापुर रोड में चक्का जाम किया गया। इससे पहले विधायक अमरजीत भगत के द्वारा चक्का जाम किया गया था। ज्ञात हो यह चक्का जाम बार बार अधूरे रोड को लेकर किया जा रहा है रोड के खराब स्थिति लोगों के मुसीबत एवं दुर्घटना का वजह बन गया है। जिसके कारण बार-बार चक्का जाम आंदोलन विधायक के द्वारा किया जा रहा है । चक्का जाम स्थगित करवाने के लिए SDM साहब एवं इंजीनियर के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया जिसमें 15/ 3/2018 से

काम ना करने वाली कंपनी के खिलाफ चक्का जाम

सीतापुर शानू गुप्ता. बहुत चर्चित एवं निर्माणाधीन अंबिकापुर से पत्थलगांव मार्ग जो शुरुआत से ही विवादों में घिरा हुआ है यह कार्य अपने समयावधि मैं पुराना होने से काफी दिक्कतों एवं समस्याओं का सामना आम जनता को करना पड़ रहा है कार्य कर रही कंपनी ने काफी समय से अपना कार्य बंद कर रखा है। जी बी आर जिसे अंबिकापुर पत्थलगांव मार्को बनाने का कार्य दिया गया था लेकिन कंपनी ने कार्य को सुचारू रूप से ना करते हुए कार्य को बंद कर दिया एवं पूरी सड़क को खोदकर और भी जर्जर अवस्था में ल ला दिया इस कंपनी द्वारा काफी लोगों का पैसा जो निर्माण कार्य में लगे थे उसे भी गबन करने का आरोप लग रहा है इसे देखते हुए स्थानीय विधायक अमरजीत भगत ने कल 5 तारीख  सोमवार को इस मार्ग में चक्का जाम करने का एलान किया है अब देखना यह है माननीय विधायक के इस सराहनीय कदम से कंपनी के ढर्रे में कोई बदलाव आता है या नहीं

कला जगत के महान अभिनेत्री का निधन

 खबर प्रदेश जानी मानी अभिनेत्री एवं कलाकार श्री देवी जी का कल दुबई में कार्डियक अटैक आने के कारण मृत्यु हो गई हमारी कला जगत की जानी मानी अभिनेत्री के चले जाने से बॉलीवुड जगत को काफी क्षति हुई तथा आम जनों में भी इसका संताप देखने को मिला।

कलयुगी पिता ने पुत्र की हथौड़े से मार की हत्या

 खबर प्रदेश  शानू गुप्ता .सीतापुर कल रात शराबी पिता ने पारिवारिक विवाद को लेकर सीतापुर क्षेत्र के सुखरापारा मे अपने ही पुत्र की हथौड़े से मारकर निर्मम हत्या कर दी जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत उलखिया के सुखराम पारा निवासी सुखरा किडो ने गत रात अपने पुत्र विजय किंडो कि हथौड़े से मारकर हत्या कर दी कल रात 9:00 बजे आरोपी शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा एवं अपने पुत्र से किसी पारिवारिक मसले को लेकर विवाद करने लगा इस प्रकार विवाद बढ़ने पर पुत्र द्वारा पिता को घर से बाहर निकाल दिया गया करीब 1 घंटे बाद आरोपी पिता पुनः शराब पीकर वापस आया एवं अपने पुत्र को सोता हुआ पाकर पत्थर तोड़ने वाले हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर पुत्र की निर्मम हत्या कर दी सुबह घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर आरोपी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है इस कार्यवाही में एसडीओपी ऐश्वर्या चंद्राकर थाना इंचार्ज सीतापुर धुर्वे जी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे जिन की सक्रियता से आरोपी तत्काल गिरफ्तार हो सके

तलवार मार कर युवती की हत्या

आरोपी ने छात्रा को तीन बार तलवार मारी, इसके बाद वह छात्रा वहीं गिर गई, आरोपी तलवार फेंककर फरार हो गया। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में गुरुवार (22 फरवरी) को स्कूल के बाहर एक छात्रा की दिन दहाड़े तलवार से हत्या कर दी गई। ये घटना अनूपपुर जिले के कोतमा नगर की है। मृतका छात्रा का नाम पूजा है और वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 11वीं क्लास की छात्रा थी। छात्रा प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए स्कूल आ रही थी। जैसै ही वह स्कूल के बाहर पहुंची वहां मौजूद एक अज्ञात शख्स लड़की से कुछ बात करने लगा। अभी कुछ ही सेकेंड गुजरे थे कि मानों इस शख्स पर वहशीपन सवार हो गया। इस शख्स ने अचानक ही तलावर निकाल ली, उसके बाद पूरी ताकत से लड़की पर एक के बाद एक वार करने लगा। इस वहशी युवक ने लड़की के कंधे, गाल और गर्दन पर हमले किये। अचानक हुए हमले से लड़की को संभलने का भी मौका नहीं मिला। वह वहीं गिर गई। आरोपी शख्स वहीं तलवार फेंककर फरार हो गया। घटना के बाद स्कूल आ रही दूसरी छात्राएं भी दहशत में आ गईं और चीख पुकार मचाने लगीं। तुरंत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और छात्रा को अस्पताल लेकर गई। यहां पर डॉक्टरों ने छ

क्या है PNB घोटाला

खबर प्रदेश• #क्या हैं पंजाब नेशनल बैंक का   घोटाला ? घोटाले को समझने से पहले हम जानेंगे कि Letter of Undertaking (LOU) क्या होता हैं.? मान लीजिये की आप एक भारतीय व्यापारी हैं, जो अमेरिका से माल खरीदना चाहता हैं । आप एक अमेरिकी पार्टी जॉन से संपर्क करते हैं, जॉन आपको माल का सैम्पल भेजता हैं और आपको माल पसंद आ जाता हैं। आप जॉन को ऑर्डर देते हैं पर जॉन को डर रहता हैं कि अगर माल भेजने के बाद पैसे नही आये तो ? तो वो आपसे एडवांस में पैसे देने के लिए अनुरोध करता हैं । फिर आपको ये डर लगता हैं कि अगर एडवांस देने के बाद माल नही आया तो ?? इसलिये आप दोनों इसमें बैंक को बीच में लाते हैं । आपका भारतीय बैंक जॉन के अमेरिकी बैंक को ये आश्वाशन एक कागज में लिखित रूप में देता हैं कि अगर जॉन का माल भारत पहुँच जाता हैं तो माल का पेमेंट भारतीय बैंक कर देगा। इसी कागज को Letter of Undertaking कहते हैं। भारतीय बैंक ये कागज़ देने से पहले भारतीय व्यापारी से माल का पूरा पैसा एडवांस में ले लेता हैं। जैसे ही माल भारत आता हैं, अमेरिकी बैंक जॉन के बैंक को पेमेंट कर देता हैं। क्योंकि अमेरिकी  बैंक के पास भा

क्रिकेट खेल प्रतियोगिता का समापन

लखनपुर . विकास सोनी.आज ग्राम केशवपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मै लापटरा और केशवपुर के बीच खेला गया  जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में सरगुजा महाराज नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव विशेष अतिथि महापौर नगर निगम अंबिकापुर अजय तिर्की जी श्री बालकृष्ण पाठक जी श्री जे पी श्रीवास्तव जी गप्पू भैया राकेश गुप्ता जी गुड्डू मलिक जी हेमंत तिवारी जी अख्तर जी प्रमोद चौधरी शालू सोनी जी इंदरजीत सिंह धंजल जी ओनिमेश सिन्हा और बड़ी संख्या में केशवपुर के नागरिक और  ग्रामीण उपस्थित थे।

सड़क विकास के आला अधिकारियों ने आज शहर में निर्देशित किया ठेकेदारों को

खबर प्रदेश राजेश मिश्रा. आज सड़क विकास के आला अधिकारी द्वारा शहर से जुड़ने वाले सड़कों के निर्माण का संज्ञान लिया गया इस संज्ञान में अंबिकापुर से प्रतापपुर बनने वाली सड़क को दिशा निर्देशित करते हुए ठेकेदार को त्वरित कार्य को करने के लिए कहां गया लेकिन सड़क विकास द्वारा अंबिकापुर से पत्थलगांव बनने वाली सड़क जो निर्माणाधीन है उस पर विचार ना करते हुए जिस समय पर कार्य सुचारु रुप से जारी है उस सड़क को केंद्रित करते हुए ठेकेदार को समयावधि में कार्य करने का निर्देश दिया गया अभी कुछ दिन पूर्व सर में राज्य के मुख्यमंत्री एवं सारे आला अधिकारियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर कर सीतापुर से पत्थलगांव की सड़क को बनाने के लिए काफी वायदे एवं कायदे का बखान किया गया लेकिन सड़क की जर्जर ता देखते हुए ऐसा नहीं लगता है कि आने वाली बरसात से पहले यह सड़क का निर्माण हो पाएगा पूर्व में दी गई एजेंसी को आज हटा दिया गया है अब नई एजेंसी कार्य करने के लिए आ रही है अब देखना यह है कि बरसात पूर्व के समय से पहले यह कंपनी कार्य को पूर्ण कर पाएगी किस शासन के पैसों का इसी तरह दुरुपयोग होता रहेगा|

सड़क दुर्घटना बाल बाल बचे लोग

खबर प्रदेश ब्रेकिंग बिलासपुर से जशपुर आ रही बस हुआ दुर्घटना में बचे लोग बाल बाल

उज्ज्वला हो रही है कारगर 67 लोग लाभान्वित

जरही/भटगांव। उदित ठाकुर उज्वल्ला योजना के तहत 67 हितग्राहियो को किया गया गैस चूल्हा का वितरण----- -------------------------------------------------------- प्रतापपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत सोनगरा में 67 हितग्राहियो को प्रधानमंत्री उज्वल्ला योजना के तहत गैस वितरण किया गया, इस दौरान उपस्तिथ महिलाओ को गैस चलना भी सिखाया गया। प्रधानमंत्री उज्वल्ला योजना के तहत ग्राम के महिलाओ को गैस चूल्हा का वितरण किया गया और उन्हें चलना सिखाया गया। कार्यक्रम के अतिथि रहे भाजपा महामंत्री अशोक गुप्ता ने लोगो को सम्बोधित करते हुय कहा कि देश की महिलाओं के लिए प्रमुखता से इस योजना को चलाया जा रहा है जिससे गाव की महिलाओं को भी इसका लाभ मिल सके। गाव में महिलाए लकड़ी कोयले से खाना बनाती है जिससे उन्हें कई प्रकार की बीमारी होती है लेकिन अब नरेंद्र मोदी जी ने उज्वल्ला योजना चला सभी महिलाओं का मान स्मान्न बढ़ाया है, आप सभी गैस चूल्हे का उपयोग करे और लोगो को भी जागरूक करें। इस दौरान रामधन राजवाड़े, राकेश शुक्ला, दसरथ सिंह, द्वारिका गुप्ता, ओमप्रकाश पैकरा, धनेश्वर राजवाड़े सहित सेकड़ो लोग उपस्तिथ रहे।