Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

अपने पद पर बने रहेंगे वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष

अंबिकापुर . लिपिक वर्गीय संघ द्वारा कल प्रेस नोट जारी कर प्रांत अध्यक्ष  द्वारा या बयान जारी किया गया था कि वरिष्ठ उपप्रांत  अध्यक्ष हरिशंकर सिंह जी को अपने पद से निष्कासित किया गया है इस बयान पर आज संघ के संरक्षक चंद्रिका सिंह द्वारा लिखित सूचना दी गई कि बिना जांच के एवं बिना कोर कमेटी के सदस्यों के अनुशंसा बगैर कोई भी करवाई नहीं की जा सकती उन्होंने एक जांच सदस्य दल का गठन करने का निर्देश दिया उसके उपरांत ही उचित कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया जाएगा तब तक वरिष्ठ उप प्रांत अध्यक्ष हरिशंकर सिंह अपने पद पर यथावत बने रहेंगे 

लोवर खरीदने गए युवक को दुकानदार ने जड़ा थप्पड़, तो ग्राहक ने दुकान को किया आग के हवाले, 30 लाख का सामान जलकर हुआ खाकhttps:

जगन्नाथ पांडा । भिलाई। दुकान पर लोवर खरीदने आए एक ग्राहक को थप्पड़ मारना एक दुकानदार को भारी पड़ गया। दुकानदार ने ग्राहक को तीन थप्पड़ मारे तो वो उसने बदला लेने के लिए दुकान में रखे 30 लाख रुपये के कपड़े जला दिए। थप्पड़ मारे जाने से क्षुब्ध ग्राहक ने दुकान बंद होने के बाद पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। इससे दुकान में रखे करीब 30 लाख रुपये के कपड़े व अन्य सामान जलकर खाक हो गए। घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है।

सरगुजा कलेक्टर ने कृषि एवं उद्यान विभाग को दिया दिशा निर्देश

जगन्नाथ पंडा  अम्बिकापुर 13 सितंबर 2021/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने  सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि एवं उद्यान विभाग के जिला अधिकारियों के साथ विकासखण्ड स्तर के मैदानी अमलों की बैठक ली। करीब 4 घंटे चली मैराथन बैठक में कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना, मॉडल गोठान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तथा गोठानों में संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में समीक्षा के दौरान वर्मी खाद निर्माण में लापरवाही बरतने के कारण बतौली जनपद के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।    कलेक्टर श्री झा ने जिले के सभी चिन्हांकित आदर्श गोठान में चल रहे आयमूलक गतिविधियों, गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी खाद निर्माण, नेपियर घास, फेंसिंग, वृक्षारोपण, रीपा आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी गोठानों मे वर्मी टांका भराई तथा वर्मी खाद विक्रय के बारे में सभी जनपद सीईओ, एसएडीओ को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इन सभी घटकों  का गोधन न्याय योजना एप्प में नियमित ऑनलाइन एंट्री

चिकित्सकों की लापरवाही के चलते गई महिला की जान परिजनों ने लगाया आरोप

कोरिया राजा पांडे .संभाग के कोरिया जिले में एक निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों की भारी लापरवाही देखने को आई है जिसमें परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक द्वारा मनमानी करते हुए लेजर ऑपरेशन का नाम देकर ओपन ऑपरेशन कर दिया गया जिससे मरीज महिला की मौत हो गई . कोरिया जिला के एक नामी-गिरामी हॉस्पिटल मैं कुछ दिन पूर्व दिनांक 26 अगस्त को कोरिया निवासी रामकृपाल गुप्ता द्वारा अपनी पत्नी को पेट में दर्द की शिकायत को लेकर शहर के एक निजी संस्थान में जांच के लिए ले जाया गया जिसमें अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह बताया गया कि उनके पित्त की थैली में पथरी है जिसे लेजर ऑपरेशन द्वारा निकाला जाएगा जांच के उपरांत प्रार्थी द्वारा अपनी पत्नी को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां परिजन को सूचना ना देते हुए प्रबंधन द्वारा लेजर ऑपरेशन ना कर कर  ओपन ऑपरेशन कर दिया गया जिसके उपरांत मरीज  महिला की ऑपरेशन के 12 घंटे बाद मृत्यु हो गई जिससे हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई देती है परिजनों ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि महिला के मृत्यु के कारण हॉस्पिटल प्रबंधन ही है सरगुजा संभाग के ही

अक्षय ऊर्जा का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

अंबिकापुर राजेश पुरी गोस्वामी ..  हमारे सरगुजा  संभाग में  जहां विद्युत आपूर्ति नहीं हो पाती वहां आज भी वहां क्रेडा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत एवं पानी की आपूर्ति की जा रही है जो एक सराहनीय कदम है आज 20 अगस्त अक्षय ऊर्जा दिवस पर हमने एक सर्वे के हिसाब से सरगुजा संभाग के सुदूर ग्रामीण इलाके ओड़गी क्षेत्रों का सर्वे किया जिसमें पाया गया कि ग्राम चमकी से लेकर जनपद तक जो सरगुजा संभाग में आज भी सुदूर इलाकों के रूप में जाने जाते हैं वहां क्रेडा विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पानी टंकी से लेकर सौर प्लेट का बहुत ही अच्छा कार्य किया गया है इससे पूरे ग्राम वासी लाभान्वित हो रहे हैं 

निरंतर संघर्षशील रहा महिला बाल विकास विभाग

अंबिकापुर राजेश पुरी गोस्वामी ... आज हमको कोरोना काल के दौर से गुजर रहे हैं इस आपातकालीन स्थिति में कभी-कभी करोना ने अपने भैयावह रूप दिखाएं हैं जिसमें कई बार लॉकडाउन का सामना भी आम जनता को करना पड़ा है उस दौर में भी हमारे सरगुजा जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला बाल विकास कार्यालय के समस्त स्टाफ निरंतर कार्य में जुटे रहे जिससे सरगुजा निवासी गरीब जनता जो लॉकडाउन के दौर में रोजी रोटी कमाने में असमर्थ थी उनके छोटे-छोटे बच्चों के खानपान का पूरा ध्यान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला बाल विकास के स्टाफ द्वारा रखा गया इस तारतम में महिला बाल विकास सरगुजा कार्यालय  प्रमुख श्रीमती ज्योति मैम  द्वारा बताया गया कि उनका पूरा ध्यान जन सेवा के प्रति ही रहता है 

सरगुजा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया ध्वजारोहण शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में 15 अगस्त को पुलिस ग्राउण्ड अम्बिकापुर में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया ।  स्वतंत्रता दिवस  पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सलामी, कपोत उड्डयन, रंगीन गुब्बारा उड्डयन, मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन तथा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया,, स्वतंत्रता दिवस  समारोह पुलिस ग्राउण्ड में कोविड-19 का पालन करते हुए माया मनाया गया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया ध्वजारोहण शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में 15 अगस्त को पुलिस ग्राउण्ड अम्बिकापुर में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया ।  स्वतंत्रता दिवस  पर मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, सलामी, कपोत उड्डयन, रंगीन गुब्बारा उड्डयन, मुख्यमंत्री के संदेष का वाचन तथा कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया,,

ग्राम पंचायत में प्लास्टिक कैरी बैग प्रतिबंधित

अम्बिकापुर 18 अगस्त 2021/छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग, अल्प जीवन पी.वी.सी. तथा क्लोरीन युक्त प्लास्टिक, विज्ञापन एवं प्र्रचार सामाग्री तथा खान पान के लिए इस्तेमाल की  जाने वाली प्लास्टिक की वस्तुओ पर प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के द्वारा पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 49 के तहत ग्राम पंचायतो मे प्लास्टिक की वस्तुओ पर प्रतिबंध हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला खाद्य अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र में कहा गया है ग्राम पंचायत परिक्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की वस्तुओ के उपयोग पर जुर्माना लगाई जाए। पर्यटन स्थलो, सार्वजनिक तालाबें, सार्वजनिक स्थानो , हाट-बाजार, बस स्टैण्ड, शासकीय भवनो, चौपाल होटल व दूकानो में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाएं। प्रतिबंध के संबंध मे प्रचार प्रसार नारे व दीवार लेखन तथा चौकीदार या कोटवार के माध्यम से मुनादी कराया जाए। शादी, पार्टी व धार्मिक अनुष्ठानों पर आयोजको के सिंगल यूज प्लास्टि

पूर्व विवादित शराब दुकान में सघन जांच

अजय ठाकुर .. शुरू से ही विवादों में रहा गंगा पुर शराब दुकान जिस के समीप में सटा हुआ रोजगार कार्यालय जोकि युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ पंजीयक कार्यालय है जहां उपस्थित शराब दुकान शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है जहां के आसपास के रहवासी एवं दुकान संचालक वहां शराब परोसने से लेकर अपना बैठाकर पिलाना एवं चखना बेचना को अपनी उपार्जन की मूल साधन बना चुके थे इसकी शिकायतें लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी शिकायतों के अंबार लगने के बाद आज आबकारी विभाग एवं गांधी नगर थाना के द्वारा सामूहिक कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानों को बंद कराया गया एवं समझाइश दी गई कि यहां बैठा कर शराब का सेवन नहीं करने दे इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की सामानों की जब्ती कार्रवाई नहीं की गई जब पुलिस  एवं आपकारी के संयुक्त टीम पहुंची तब तक वह आस-पास बैठकर शराब सेवन कर रहे हैं शराबी नदारद हो चुके थे 

वित्तीय अनियमितता के चलते सिविल सर्जन निलंबित

पत्थलगांव/रायपुर।  जशपुर के पत्थलगांव में सिविल सर्जन डॉ. एफ खाखा को निलंबित किया गया है। दरअसल 12 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोप में डॉ.खाखा को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि अस्पताल में चिकित्सा सामाग्री खरीदी में हुए फर्जीवाड़े मामले में शिकायत की गई थी। आदेश के मुताबिक डॉ. एफ खाखा के निलंबन के बाद अब डॉ. आर केरकेट्टा को सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है।  

शिक्षाकर्मी भर्ती 2019 को बहाल करने की मांग को लेकर साइकिल यात्रा

शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया 2019 विशेष राज्य शासन द्वारा स्थगित कर लंबित मामले में डाल दिया गया उक्त भर्ती को बहाल करने की मांग को लेकर दुर्ग निवासी युवक जो साइकिल यात्रा पर निकला है पूरे राज्य में लगभग 14 58 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूर्ण  कर अपनी मांग को राज्य शासन के समक्ष रखने का एक अनोखा आंदोलन जारी किया है सीताराम में आज युवक अंबिकापुर पहुंचा योग द्वारा बताया गया कि वह 24 जून को दुर्ग निकलकर इस गढ़ के विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए आज अंबिकापुर पहुंचा है एवं आगे की यात्रा व बिलासपुर मार्ग से होते हुए रायपुर में अपनी यात्रा पूर्ण  करेगा उसने बताया कि 2019 में शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया जिसे रोक दिया गया है  जो शिक्षा के क्षेत्र में जानना चाह रहे हैं युवा वर्ग को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने राज्य शासन से अति शीघ्र उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की युवक का समर्थन में काफी मात्रा में युवक-युवती उपस्थित रहे 

पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुप्ता  जी  वन क्षेत्राधिकारी कुदरगढ़ 

मृत नारी मांगे इंसाफ:कथित हत्या या आत्महत्या

सूरजपुर, सुमित सिंह - इस तथाकथित घटना का एक महीना बीतने को है पर पुलिसिया कार्रवाई एक मृत महिला को इंसाफ दिलाने में असमर्थ नजर  आ रही है  रही  आ रही है                      सूरजपुर अंतर्गत ग्राम घुमाडाड़ निवासी महिला दुलासॊ पिता रामप्रसाद की शादी मेल कच्छ निवासी चंदरशाय से हुई थी शादी के बाद से ही उन दोनों में बीच-बीच में आपसी तनाव होता रहता था महिला दुलासॊ पिछले महीने 5 अप्रैल को अचानक कहीं लापता हो जाती है उसके अगले दिन उसका पति स्थानीय रेवटी थाने में महिला के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराता है उसके बाद दिनांक 16 अप्रैल को स्थानीय जंगल में एक महिला की लाश मिलती है जिसे पुलिस द्वारा अज्ञात मानकर दफना दिया जाता है स्थल पर उक्त महिला के कपड़े बरामद होने पर महिला के घरवालों द्वारा महिला के दोबारा पहचान कराने की मांग उच्च अधिकारियों से की जाती है तब जाकर पुलिस द्वारा उस महिला की लाश को महिला के घर वालों को सुपुर्द  किया जाता है                 इस पूरे घटना में महिला के घरवालों द्वारा महिला के पति चंद्र साय के ऊपर ही महिला को मारने का आरोप लगाया है घटना के पूरे 1 महीना बीत जाने

ब्रेकिंग .बनारस मुख्य मार्ग पर कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत दो गंभीर

आज दोपहर तकरीबन 3:00 बजे बनारस मुख्य मार्ग पर जा रही कार क्रमांक Cg 04 nb5316 का विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत जिसमें कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय अंबिकापुर के लिए रवाना कर दिया गया 

कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में रचाई गई शादी मरीज बने बराती .

बालोद जिले में संचालित कोविड आइसोलेशन सेंटर में शुक्रवार को कोरोना मरीजों की शादी की गई. इसमें सेंटर के मरीज ही बाराती और घराती बने. यह विवाह छत्तीसगढ़ी रीति-रिवाज के साथ किया गया. इसके माध्यम से मरीजों को कोरोना के विपरीत हालात में भी हिम्मत बनाए रखने की सीख दी. साथ ही लोगों को मन में डर को हावी नहीं होने का संदेश भी दिया. बता दे की यह सराहनीय प्रयास बालोद जिले में जैन समाज द्वारा संचालित महावीर आईटीआई आइसोलेशन सेंटर में किया गया. यहां हर रोज विशेष आयोजन किया जा रहा है. प्रतिदिन डिस्चार्ज मरीजों का सम्मान किया जा रहा है. अक्षय तृतीया के अवसर पर एक नई पहल की गई. समाज के लोगों ने आइसोलेशन सेंटर में छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज के साथ कोरोना मरीजों की शादी की. दरअसल कोरोना ने धूमधाम से होने वाली शादियों पर ग्रहण लगा दिया. कोरोना काल में होने वाली शादियों के लिए प्रशासन कड़ा रुख अपनाते हुए 10 लोगों को ही शादी में शामिल होने की अनुमति दे रही है. ऐसे में महज औपचारिकता पूरी कर कई शादियां हो गई, जिसमें से चिरईगोड़ी गांव के कोरोना संक्रमित दंपति भी है. जो अब जैन समाज द्वारा संचालित महावीर आईटीआई आइसोल

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ाया गया इस तारीख तक लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ के दो जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिन जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है, उनमें बिलासपुर और जशपुर शामिल हैं. बिलासपुर जिले में 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. बिलासपुर के कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान अतिआवश्यक वस्तुओं और सुविधाओं पर छूट रहेगी. जशपुर में चौथी बार बढ़ाया गया लॉकडाउन जशपुर जिले में चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाया गया है. प्रशासन ने अब 23 मई रात 12 बजे तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है. जिले में बीते एक माह से लॉकडाउन है. इसके बावजूद संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही है. यही वजह है कि अब एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया है.   जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण बढ़ रहा है. उसे देखते हुए फल-सब्जी वालों को भी छूट नहीं दी गई है. पहले की तरह फल सब्जी और अन्य जरूरी सामान की होम डिलीवरी होगी. थम रही संक्रमण की रफ्तार कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ में भी काफी कहर बरपाया. हालांकि अब राज्य में धीरे धीरे हालात बेहतर हो रहे हैं. राज्य के कई जिलों में 15 मई तक ल

मानसून इस बार छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द

मानसून को लेकर एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ में इस बार 10 जून को दस्तक देगा. मौसम विभाग के मुताबिक, सबसे पहले प्रदेश के जगदलपुर में मानसून का प्रवेश होगा, फिर अन्य जिलों तक पहुंचेगा. लेकिन छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर अब भी गरज चमक के साथ बारिश व कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि चक्रीय चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी का आगमन जारी है. इससे प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बता दे की प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.