Skip to main content

सीतापुर क्षेत्र में हाथियों ने तोड़ा दो घर

सरगुजा
सीतापुर

सीतापुर, से लगे जामझारिया मे 1 हाथियों का दल  जो करीब 5 से 7 की संख्या में है जो करीब हफ्ते भर से आस-पास के क्षेत्रों में आतंक मचा रहे हैं कल  रात गज दल ने राजेन्द्र यादव पिता रामनाथ यादव के घर मे धावा बोल दिया, और दुकान में रखे धान को निकाल कर खाये इसके बाद बगल से लगे जंगल भीतर प्रवेश कर गये। सूचना पर वन अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर पंचनामा बनाया गया। ग्रामीणों में आक्रोश सिर्फ इस बात है कि आज डिजिटल इंडिया होते हुए भी बगल गांव में बिजली होते हुए भी 1 पीढ़ी बीत गई लेकिन बिजली नई लग पाई। विद्युत व्यवस्था न रहने के वज़ह से आये दिन इसी तरह  गांव में कभी भी दतैल घुस आते हैं  जिस से ग्रामीणों में को जानमाल के नुकसान का भय बना रहता है वैसे तो इस इलाके में  हमेशा हाथियों का खतरा बना रहता है परंतु 2 वर्ष पूर्व ही  जामझरिया और बनेया में  कुल 2 लोगों को दतैलो के द्वारा पैरों से रौंद दिया गया था जिससे उनघटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई बिजली नहीं होने के कारण गांव वालों को  इस तरह की घटनाओं का सामना आए दिन करना पड़ता है।
वन विभाग के द्वारा पिछले कुछ सालों में जामझरिया के इलाके में जंगलों के किनारे-किनारे बैटरी चलित तार लगाकर करंट की व्यवस्था की गई थी परंतु आज की स्थिति यह है ना तो यहां तार है और ना ही बैटरी है ना ही किसी तरह का कोई व्यवस्था है जिससे कि लोग इन दतैलो से बच सकें। वन विभाग की कार्यशैली एवं  उदासीनता से आसपास के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है
  क्या कहते हैं अधिकारी
क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी पटेल जी से इस मामले में बात करने पर उन्होंने कहा की उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हाथी का दल सीतापुर क्षेत्र के आसपास ही डेरा जमाए हुए हैं
क्या कहती है जनता
आसपास के क्षेत्र के जनता द्वारा इस मामले में चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि वन विभाग हाथियों को भगाने को लेकर पूरी तरह से उदासीन है तथा विभाग द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त जो मौलिक सुविधाएं वन्य प्राणियों से बचाव को लेकर दी जाती है उन सामग्रियों को भी समय पर ग्राम वासियों के पास उपलब्ध नहीं कराया जाता है जिससे हमेशा जान माल की हानी होने की आशंका बनी रहती है

Comments

Popular posts from this blog

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

E.e. Pmgsy jaspur 

ब्रेकिंग. बस का ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला

राजपुर. स्वर्ण मिश्रा. आज सुबह छाबड़ा बस जो अंबिकापुर से चांदो जाती है उस बस का अचानक राजपुर बस स्टैंड में ब्रेक फेल हो गया बस में यात्री खचाखच भरे हुए थे बस खड़ी होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक CG 15 एबी 0 511 जो कि अंबिकापुर बस स्टैंड से चांदो की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस जब राजपुर बस स्टैंड पहुंची पहुंची तब चालक ने जैसे ही बस को स्टैंड में खड़ा किया तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया जिस से बस स्वयं ही पीछे जाने लगी ऐसा होता देख बस में सवार यात्री गण चीखने चिल्लाने लगे बस पीछे जाते हुए  वहां पास  खड़े पानी के टैंकर एवं  बाउंड्री से  टकराकर  रुक गई  यदि  बस का ब्रेक  स्टैंड में  फैल ना होकर  चलते हुए  फेल होती तो  एक बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी  बस संचालकों द्वारा  बस के  फिटनेस के ऊपर  कितना ध्यान दिया जाता है इस घटना से  सामने आ चुका है। आरटीओ द्वारा की जाती है फिटनेस की जांच इस तरह की घटनाओं से आरटीओ द्वारा समय-समय पर की जाने वाली फिटनेस की जांच  पर सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है इस तरह के कोई कंडम बसें सड़कों पर दौड़ती नजर

पूर्व विवादित शराब दुकान में सघन जांच

अजय ठाकुर .. शुरू से ही विवादों में रहा गंगा पुर शराब दुकान जिस के समीप में सटा हुआ रोजगार कार्यालय जोकि युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ पंजीयक कार्यालय है जहां उपस्थित शराब दुकान शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है जहां के आसपास के रहवासी एवं दुकान संचालक वहां शराब परोसने से लेकर अपना बैठाकर पिलाना एवं चखना बेचना को अपनी उपार्जन की मूल साधन बना चुके थे इसकी शिकायतें लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी शिकायतों के अंबार लगने के बाद आज आबकारी विभाग एवं गांधी नगर थाना के द्वारा सामूहिक कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानों को बंद कराया गया एवं समझाइश दी गई कि यहां बैठा कर शराब का सेवन नहीं करने दे इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की सामानों की जब्ती कार्रवाई नहीं की गई जब पुलिस  एवं आपकारी के संयुक्त टीम पहुंची तब तक वह आस-पास बैठकर शराब सेवन कर रहे हैं शराबी नदारद हो चुके थे