Skip to main content

पूर्व विवादित शराब दुकान में सघन जांच

अजय ठाकुर ..शुरू से ही विवादों में रहा गंगा पुर शराब दुकान जिस के समीप में सटा हुआ रोजगार कार्यालय जोकि युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ पंजीयक कार्यालय है जहां उपस्थित शराब दुकान शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है जहां के आसपास के रहवासी एवं दुकान संचालक वहां शराब परोसने से लेकर अपना बैठाकर पिलाना एवं चखना बेचना को अपनी उपार्जन की मूल साधन बना चुके थे इसकी शिकायतें लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी शिकायतों के अंबार लगने के बाद आज आबकारी विभाग एवं गांधी नगर थाना के द्वारा सामूहिक कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानों को बंद कराया गया एवं समझाइश दी गई कि यहां बैठा कर शराब का सेवन नहीं करने दे इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की सामानों की जब्ती कार्रवाई नहीं की गई जब पुलिस  एवं आपकारी के संयुक्त टीम पहुंची तब तक वह आस-पास बैठकर शराब सेवन कर रहे हैं शराबी नदारद हो चुके थे 

Comments

  1. The 10 Best Casino Site to Play Slots at | Lucky Club
    At Lucky Club we provide you with the luckyclub best casino bonuses, of slots and video poker and live table games on demand. With an abundance of

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ब्रेकिंग. बस का ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला

राजपुर. स्वर्ण मिश्रा. आज सुबह छाबड़ा बस जो अंबिकापुर से चांदो जाती है उस बस का अचानक राजपुर बस स्टैंड में ब्रेक फेल हो गया बस में यात्री खचाखच भरे हुए थे बस खड़ी होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक CG 15 एबी 0 511 जो कि अंबिकापुर बस स्टैंड से चांदो की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस जब राजपुर बस स्टैंड पहुंची पहुंची तब चालक ने जैसे ही बस को स्टैंड में खड़ा किया तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया जिस से बस स्वयं ही पीछे जाने लगी ऐसा होता देख बस में सवार यात्री गण चीखने चिल्लाने लगे बस पीछे जाते हुए  वहां पास  खड़े पानी के टैंकर एवं  बाउंड्री से  टकराकर  रुक गई  यदि  बस का ब्रेक  स्टैंड में  फैल ना होकर  चलते हुए  फेल होती तो  एक बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी  बस संचालकों द्वारा  बस के  फिटनेस के ऊपर  कितना ध्यान दिया जाता है इस घटना से  सामने आ चुका है। आरटीओ द्वारा की जाती है फिटनेस की जांच इस तरह की घटनाओं से आरटीओ द्वारा समय-समय पर की जाने वाली फिटनेस की जांच  पर सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है इस तरह के कोई कंडम बसें सड़कों पर दौड़ती नजर

वित्तीय अनियमितता के चलते सिविल सर्जन निलंबित

पत्थलगांव/रायपुर।  जशपुर के पत्थलगांव में सिविल सर्जन डॉ. एफ खाखा को निलंबित किया गया है। दरअसल 12 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोप में डॉ.खाखा को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि अस्पताल में चिकित्सा सामाग्री खरीदी में हुए फर्जीवाड़े मामले में शिकायत की गई थी। आदेश के मुताबिक डॉ. एफ खाखा के निलंबन के बाद अब डॉ. आर केरकेट्टा को सिविल सर्जन का प्रभार दिया गया है।