Skip to main content

सरकारी शराब फेल आज भी सर चढ़कर बोल रहा है महुआ देवता एक आरोपी गिरफ्तार


सीतापुरः योगेश साहू. शानू गुप्ता - सरकार ने चाहे कोई वादे करते हुए शराब को सरकारी ठेके का रूप देते हुए शराब बेचना आरंभ कर दिया हो लेकिन शराब प्रेमियों में आज भी अवैध शराब एवं महुआ शराब का रुझान कम होता नजर नहीं आ रहा है आज भी लोग महुआ शराब को तवज्जो देते हुए उसके खरीद फरोख्त एवं विक्रय करने में कोई संकोच नहीं कर रहे हैं जैसा कि शासन द्वारा शराब को सरकारी शराब दुकान में तब्दील करते हुए यह कहा गया था कि अवैध शराब की बिक्री में भारी कमी आएगी लेकिन ऐसा होता बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में आज भी महुआ देवता सर चढ़कर बोलते हैं ऐसा ही एक वाक्या सीतापुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जजगा के जामडी में देखने को आया आज यहां 8 लीटर कच्ची शराब पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ी गई इस कार्रवाई में आरोपी दुर्गा कुजूर द्वारा 8 लीटर कच्ची शराब कहीं और विक्रय करने के लिए ले जाया जा रहा था तो पुलिस ने घेराबंदी कर कर उक्त आरोपी को धर दबोचा इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश पटेल पांडे जी एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे आरोपी को धारा 34 के तहत करवाई की गई है हमारे खबर प्रदेश न्यूज़ टीम के योगेश साहू एवं शानू गुप्ता द्वारा इस खबर की कवरेज की गई ।

Comments

Popular posts from this blog

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

E.e. Pmgsy jaspur 

ब्रेकिंग. बस का ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला

राजपुर. स्वर्ण मिश्रा. आज सुबह छाबड़ा बस जो अंबिकापुर से चांदो जाती है उस बस का अचानक राजपुर बस स्टैंड में ब्रेक फेल हो गया बस में यात्री खचाखच भरे हुए थे बस खड़ी होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक CG 15 एबी 0 511 जो कि अंबिकापुर बस स्टैंड से चांदो की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस जब राजपुर बस स्टैंड पहुंची पहुंची तब चालक ने जैसे ही बस को स्टैंड में खड़ा किया तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया जिस से बस स्वयं ही पीछे जाने लगी ऐसा होता देख बस में सवार यात्री गण चीखने चिल्लाने लगे बस पीछे जाते हुए  वहां पास  खड़े पानी के टैंकर एवं  बाउंड्री से  टकराकर  रुक गई  यदि  बस का ब्रेक  स्टैंड में  फैल ना होकर  चलते हुए  फेल होती तो  एक बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी  बस संचालकों द्वारा  बस के  फिटनेस के ऊपर  कितना ध्यान दिया जाता है इस घटना से  सामने आ चुका है। आरटीओ द्वारा की जाती है फिटनेस की जांच इस तरह की घटनाओं से आरटीओ द्वारा समय-समय पर की जाने वाली फिटनेस की जांच  पर सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है इस तरह के कोई कंडम बसें सड़कों पर दौड़ती नजर

पूर्व विवादित शराब दुकान में सघन जांच

अजय ठाकुर .. शुरू से ही विवादों में रहा गंगा पुर शराब दुकान जिस के समीप में सटा हुआ रोजगार कार्यालय जोकि युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ पंजीयक कार्यालय है जहां उपस्थित शराब दुकान शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है जहां के आसपास के रहवासी एवं दुकान संचालक वहां शराब परोसने से लेकर अपना बैठाकर पिलाना एवं चखना बेचना को अपनी उपार्जन की मूल साधन बना चुके थे इसकी शिकायतें लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी शिकायतों के अंबार लगने के बाद आज आबकारी विभाग एवं गांधी नगर थाना के द्वारा सामूहिक कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानों को बंद कराया गया एवं समझाइश दी गई कि यहां बैठा कर शराब का सेवन नहीं करने दे इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की सामानों की जब्ती कार्रवाई नहीं की गई जब पुलिस  एवं आपकारी के संयुक्त टीम पहुंची तब तक वह आस-पास बैठकर शराब सेवन कर रहे हैं शराबी नदारद हो चुके थे