सीतापुर.शानू गुप्ता. योगेश साहू. मुख्यालय से सीतापुर जनपद जुड़ने वाली सड़क जो प्राचीन काल से खस्ताहाल के लिए जानी जाती है जिसके निर्माण के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह ने अभी तत्काल में लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन इस सड़क के बनने की रफ्तार को देखते हुए नहीं लगता है कि यह सड़क जल्द लोगों को सुविधा दे पाएगी अपितु यह सड़क आम जनता के लिए एक समस्या का सबब जरूर बनती दिखाई दे रही है
चिरकाल से विवादित रहा सीतापुर सड़क जो हमेशा से खराब ही रहा चाहे जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समय से इस सड़क को लेकर चक्का जाम अन्य कोई क्रिया है की गई हैं लेकिन यह सड़क आज तक सुचारु रुप से चलती दिखाई नहीं पढ़ी है आज भी जब इस सड़क को लेकर काफी जद्दोजहद की गई जिसमें तत्कालीन सरकार द्वारा इस सड़क को लेकर कार्य आरंभ किया गया है तथा इस सड़क के कार्यक्रम को काफी तामझाम दिखाकर किया गया इसके लोकार्पण में लाखों रुपए खर्च कर दिए गए लेकिन इस सड़क को बनता देखना शायद जनता के किस्मत में नहीं है आज भी यह सड़क इतनी खस्ता हाल में है जिसे देखते हुए या लगता है कि भविष्य में भी यह सड़क पूर्वानुमान अनुसार खराब ही रहेगी जिस गति से यह सड़क बन रही है उसे देखते हुए या नहीं लगता की सड़क समय पर बन जाएगी या इसी तरह जनता इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त या धूल खाती नजर आएगी|
सही बात।
ReplyDelete