अंबिकापुर कल से भय का पर्याय बना जंगली भालू अंततः वन विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पकड़ा गया भालू को पहले बेहोश किया गया तब उसे पकड़ा गया
शहर में घुसे भालू को 12 घंटे के रेस्क्यू के बाद ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर पकड़ा गया। अम्बिकापुर के महुआपारा में प्रवेश किये भालू को अम्बिकापुर के पशुचिकित्सक् डॉ सी.के .मिश्रा, द्वारा डार्ट कर पकड़कर केज में में कर दिया गया। भालू को स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा किये ट्रेंकुलाइज करने का यह पहला प्रयास था। डॉ सी.के.मिश्रा , डॉ जड़िया एवम डॉ चन्दन पशु चिकित्सक के बेच मेट हैं, वे अपने अपने क्षेत्र में वन्य प्राणी प्रबन्धन में व्यस्त थे ।, इसलिए उनके सतत सम्पर्क में रहकर यह सफ़लता मिली। डॉ मिश्रा को सरगुजा के सीसीएफ केके विसेन ने 1000 की राशि तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है।इस ऑपरेशन के नेतृत्व सी. एस तिवारी, मुख्य वन सरक्षक वन्यप्राणी एवम फील्ड डारेक्टर एलिफेंट रिजर्व तथा श्रीमती प्रियंका पांडेय वन मण्डलाधिकारी अम्बिकापुर ने किया। अम्बिकापुर में स्थानीय ट्रेकुलाइजेशन टीम तैयार हो चुकी हैं।। भालू को तमोर पिंगला अभ्यारण में भालुओ के स्थलीय क्षेत्र उनके नैसर्गिग आवास में छोड़ा जा रहा है।सुबह जब शहर में भालू के प्रवेश कर जाने की जानकारी मिली तो एसपी सदानंद कुमार,जिलापंचायत सीईओ नम्रता गांधी,डीएफओ प्रियंका पांडेय मौके पर पहुच गए थे और पूरे दिन ऑपरेशन में डटे रहे।कलेक्टर किरण कौशल जिले से बाहर रहने के बावजूद ऑपरेशन की जानकारी ले रहीं थीं।
शहर में घुसे भालू को 12 घंटे के रेस्क्यू के बाद ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश कर पकड़ा गया। अम्बिकापुर के महुआपारा में प्रवेश किये भालू को अम्बिकापुर के पशुचिकित्सक् डॉ सी.के .मिश्रा, द्वारा डार्ट कर पकड़कर केज में में कर दिया गया। भालू को स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा किये ट्रेंकुलाइज करने का यह पहला प्रयास था। डॉ सी.के.मिश्रा , डॉ जड़िया एवम डॉ चन्दन पशु चिकित्सक के बेच मेट हैं, वे अपने अपने क्षेत्र में वन्य प्राणी प्रबन्धन में व्यस्त थे ।, इसलिए उनके सतत सम्पर्क में रहकर यह सफ़लता मिली। डॉ मिश्रा को सरगुजा के सीसीएफ केके विसेन ने 1000 की राशि तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है।इस ऑपरेशन के नेतृत्व सी. एस तिवारी, मुख्य वन सरक्षक वन्यप्राणी एवम फील्ड डारेक्टर एलिफेंट रिजर्व तथा श्रीमती प्रियंका पांडेय वन मण्डलाधिकारी अम्बिकापुर ने किया। अम्बिकापुर में स्थानीय ट्रेकुलाइजेशन टीम तैयार हो चुकी हैं।। भालू को तमोर पिंगला अभ्यारण में भालुओ के स्थलीय क्षेत्र उनके नैसर्गिग आवास में छोड़ा जा रहा है।सुबह जब शहर में भालू के प्रवेश कर जाने की जानकारी मिली तो एसपी सदानंद कुमार,जिलापंचायत सीईओ नम्रता गांधी,डीएफओ प्रियंका पांडेय मौके पर पहुच गए थे और पूरे दिन ऑपरेशन में डटे रहे।कलेक्टर किरण कौशल जिले से बाहर रहने के बावजूद ऑपरेशन की जानकारी ले रहीं थीं।
Comments
Post a Comment