Skip to main content

पंचायतों के भ्रष्टाचार ना जाने कब होंगे बंद

 सीतापुर शानू गुप्ता . सरकार द्वारा चाहे कई अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों के उत्थान को लेकर कई कार्य किए जा रहे हैं लेकिन पंचायतों के कमान संभालने वाले सरपंच सचिव क्या सारी योजनाओं पर कार्य सुचारू रूप से एवं पारदर्शिता से कर रहे हैं या अपनी जेब भरने में लगे हैं
शासन द्वारा जारी की गई सारी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को आगे लाने एवं उत्थान करने को लेकर रहती हैं लेकिन इन योजनाओं का पीछे का जो चेहरा होता है काफी भ्रष्टाचार से नहलाया हुआ चेहरा होता है जो छोटे-छोटे कार्य ग्राम पंचायतों को विकास को लेकर किए जा रहे हैं वह कार्य आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है ऐसा ही मामला सीतापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में देखने को आया है की जनपद पंचायत के आला अधिकारियों के नाक के नीचे या यह कहें जनपद पंचायत के बहुत ही करीब के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की सीमा अपने चरम पर है योजना के अनुसार कुआं मरम्मत इंदिरा आवास तथा अन्य पंचायतों के लाभ की योजनाएं अब सरपंच सचिवों के लाभ की योजनाएं बन चुकी है क्या यह माना जाए इन योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को ना होकर तथाकथित सरपंच सचिव को हो रहा है या इसमें उच्च अधिकारियों की मिलीभगत भी है क्योंकि सामने हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने में उच्च अधिकारी कोई भी पहल नहीं कर रहे हैं इसे देखते हुए उनकी कार्य पद्धति पर एक सवालिया निशान खड़ा होता नजर आ रहा है और तो और उन भ्रष्टाचारी सरपंच सचिव से सवाल करने पर उनके द्वारा अपने दलाल से  धमकी  दी जाती है की कोई हमसे सवाल पूछेगा तो हम उसे झूठे मामले में फसाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

E.e. Pmgsy jaspur 

ब्रेकिंग. बस का ब्रेक फेल बड़ा हादसा टला

राजपुर. स्वर्ण मिश्रा. आज सुबह छाबड़ा बस जो अंबिकापुर से चांदो जाती है उस बस का अचानक राजपुर बस स्टैंड में ब्रेक फेल हो गया बस में यात्री खचाखच भरे हुए थे बस खड़ी होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । जानकारी के अनुसार छाबड़ा बस क्रमांक CG 15 एबी 0 511 जो कि अंबिकापुर बस स्टैंड से चांदो की ओर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस जब राजपुर बस स्टैंड पहुंची पहुंची तब चालक ने जैसे ही बस को स्टैंड में खड़ा किया तो अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया जिस से बस स्वयं ही पीछे जाने लगी ऐसा होता देख बस में सवार यात्री गण चीखने चिल्लाने लगे बस पीछे जाते हुए  वहां पास  खड़े पानी के टैंकर एवं  बाउंड्री से  टकराकर  रुक गई  यदि  बस का ब्रेक  स्टैंड में  फैल ना होकर  चलते हुए  फेल होती तो  एक बड़ी दुर्घटना  हो सकती थी  बस संचालकों द्वारा  बस के  फिटनेस के ऊपर  कितना ध्यान दिया जाता है इस घटना से  सामने आ चुका है। आरटीओ द्वारा की जाती है फिटनेस की जांच इस तरह की घटनाओं से आरटीओ द्वारा समय-समय पर की जाने वाली फिटनेस की जांच  पर सवालिया निशान उठता नजर आ रहा है इस तरह के कोई कंडम बसें सड़कों पर दौड़ती नजर

पूर्व विवादित शराब दुकान में सघन जांच

अजय ठाकुर .. शुरू से ही विवादों में रहा गंगा पुर शराब दुकान जिस के समीप में सटा हुआ रोजगार कार्यालय जोकि युवाओं के रोजगार से जुड़ा हुआ पंजीयक कार्यालय है जहां उपस्थित शराब दुकान शुरू से ही विवादों में घिरा रहा है जहां के आसपास के रहवासी एवं दुकान संचालक वहां शराब परोसने से लेकर अपना बैठाकर पिलाना एवं चखना बेचना को अपनी उपार्जन की मूल साधन बना चुके थे इसकी शिकायतें लगातार लोगों द्वारा की जा रही थी शिकायतों के अंबार लगने के बाद आज आबकारी विभाग एवं गांधी नगर थाना के द्वारा सामूहिक कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानों को बंद कराया गया एवं समझाइश दी गई कि यहां बैठा कर शराब का सेवन नहीं करने दे इस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की सामानों की जब्ती कार्रवाई नहीं की गई जब पुलिस  एवं आपकारी के संयुक्त टीम पहुंची तब तक वह आस-पास बैठकर शराब सेवन कर रहे हैं शराबी नदारद हो चुके थे